अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के खड्डा बाजार थाना क्षेत्रष अंतर्गत ग्राम भुजौली के पोखरा टोला में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया बुधवार शाम को चांद के दिदार के बाद गुरुवार की सुबह अकीदत व एहतराम के साथ ईद की नमाज अदा हुई इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी थाना क्षेत्र के लोगों ने अपने ईदगाहों पर पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा की। इसके बाद गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने व सेवईयां खाने खिलाने का दौर शुरू हो गया इस दौरान नईमुद्दीन निजामी सदरूल मुदर्रिसीन मदरसा अरबिया अहले सुन्नत फैजुल उलुम भुजौली बुजुर्ग खड्डा कुशीनगर , मौलाना सेराज अहमद अलीमी, मौलाना खैरुल्लाह, मौलाना जैनुल्लाह, मौलाना तैय्यब अली, मौलाना सैय्यद अली, नूर भुजौली बुजुर्ग के पुर्व प्रधान निसार अहमद, मैनेजर अब्दुल गनी व अली अहमद, इफ्तेखार अहमद, मेराज अहमद, नुमान हाशमी, इकबाल अहमद, डाक्टर अबू बकर सिद्दीकी, साहब मौलाना सरताज अहमद, मंसूर अली, मौलाना जमशेद आलम, हाफिज आजाद आलम सहित अन्य लोग शामिल रहे।
Comments
Post a Comment