श्रम विभाग, चाइल्ड लईन व थाना एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट द्वारा दुकानों में छापा डाला गया पकड़े गये कम उम्र के बच्चे
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र में सरकार के आदेशानुसार श्रम विभाग, चाइल्ड लईन व थाना एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट द्वारा मुहीम चला कर कम उम्र के बच्चों से कार्य करा रहे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया गया वही श्रम विभाग की अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया की यह जाँच पिपरा, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा किया गया है। जहाँ पर भी कम उम्र के बच्चे कार्य करते मिले हैं ऐसे दुकानदार मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और जो नाबालिक बच्चे कार्य कर रहे हैं उनको 4000 चार हजारू रुपया पढ़ने के लिए सरकार के द्वारा दिया जायेगा यदि बच्चे के माँ बाप गरीबी रेखा में आते हैं तो जाँच करने पर पात्र पाए जाने पर उनको भी सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा वही उपाध्याय ने कहा की कम उम्र के बच्चों से कार्य न कराये उनको पढ़ने भेजें और लोगों को जागरूक करें खड्डा जिस दुकान पर दो नाबालिक बच्चे कार्य करते हुए पकड़े गये है। वह बच्चे बता रहे थे की हम लोगो को प्रतिदिन 20 रूपये मिलते हैं। दुकानदार पैसे बचाने के चक्कर में बच्चों से दुकानों पर कार्य करा रहे हैं यह एक अपराध है। किसी भ...