Posts

Showing posts from June, 2024

श्रम विभाग, चाइल्ड लईन व थाना एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट द्वारा दुकानों में छापा डाला गया पकड़े गये कम उम्र के बच्चे

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र में सरकार के आदेशानुसार श्रम विभाग, चाइल्ड लईन व थाना एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट द्वारा मुहीम चला कर कम उम्र के बच्चों से कार्य करा रहे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया गया वही श्रम विभाग की अधिकारी अलंकृता उपाध्याय ने बताया की यह जाँच पिपरा, नेबुआ नौरंगिया, खड्डा किया गया है। जहाँ पर भी कम उम्र के बच्चे कार्य करते मिले हैं ऐसे दुकानदार मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और जो नाबालिक बच्चे कार्य कर रहे हैं उनको 4000 चार हजारू रुपया पढ़ने के लिए सरकार के द्वारा दिया जायेगा यदि बच्चे के माँ बाप गरीबी रेखा में आते हैं तो जाँच करने पर पात्र पाए जाने पर उनको भी सरकार के तरफ से अनुदान दिया जायेगा वही उपाध्याय ने कहा की कम उम्र के बच्चों से कार्य न कराये उनको पढ़ने भेजें और लोगों को जागरूक करें खड्डा जिस दुकान पर दो नाबालिक बच्चे कार्य करते हुए पकड़े गये है। वह बच्चे बता रहे थे की हम लोगो को प्रतिदिन 20 रूपये मिलते हैं। दुकानदार पैसे बचाने के चक्कर में बच्चों से दुकानों पर कार्य करा रहे हैं यह एक अपराध है। किसी भ...

सड़क बन रहा है मानक विहीन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट                            ल्जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगियाके अन्तर्गत नेबुआ से कोटवा रोड से जो खानू छपरा जाकर मलता है उस रोड का काम मरम्मत का चल रहा है उसमें जो देखने को मिल रहा है की अभी विना साधन चले रोड उजड़ रहा है तो आगे की क्या हाल रहेगा यह एक जांच का बिषय है सरकारी धन का बंदर बाट किया जा रहा और काम तीन नम्बर से कराकर अमली जमा पहनाया जा रहा है

जनपद के समस्त थानों में 12 जून को विशेष थाना समाधान दिवस

Image
एम. ए. हक कुशीनगर: थाना/समाधान दिवस के सफल संचालन हेतु राजस्व/पुलिस/चकबंदी के अधिकारी किये गए नामित एडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक करेंगे निगरानी कुशीनगर: दिनांक 11 जून 2024 को जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने जनपद में आये दिन आई०जी०आर० एस०, थाना समाधान दिवस, सम्पूर्ण समाधान दिवस,सहित जिलाधिकारी एवं उच्च स्तर पर लगातार शिकायतें प्राप्त होने तथा विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित आदेशो का अनुपालन स्थल पर किये जाने तथा आई०जी०आर०एस० के माध्यम से प्राप्त असंतुष्ट फिड बैंक पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदर्भों के निस्तारण हेतु दिनांक 12.06 2024 को  विशेष थाना दिवस का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया है, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) / अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कम से कम दो थाना क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा भ्रमण के दौरान समाधान दिवस के सुचारू रूप से संचालन एवं शासन द्वारा समय-समय पर दिगे गये निर्देशो का सही अनुपालन की समीक्षा भी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विशेष थाना समाधान दिवस पर समय 12:00 से 400 बजे तक पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अधीनस्थ समस्त थाना क्षेत्रो का भ्र...

नव विवाहिता की संदिग्धावस्था में मृत्यु

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट  कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा नौगांव में एक 22 बर्षिय महिला पुष्पा  की शादी16म ई को हुई यह लड़की विहार के चौतरवा थाना के पति लार गांव निवासी शत्रुधन राव की लड़की कल दिनांक 05-06-2024शाम को बिना बताए उस नव विवाहिता का दाह संस्कार करने लगे किसी के माध्यम से नव विवाहित के मायके वालों की जानकारी हुई तो वह मामा और कुछ गांव से आ गए और गांव के घाट पर जाकर देख रहे हैं कि शव को जलाकर वहां से भाग निकले हैं लड़की के मामा के द्वारा 112 नंबर पुलिस फोन करके घाट पर बुलाया आधा जली लाश चिता से उठाकर एस0एचो0द्धारा पोस्ट मार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला पर भेज दिया लेकिन भी तक उस नव विवाहिता का मृत्यु का कारण का पता नहीं चल सका यह बहुत दर्द नाक घटना है अभी शादी हुए एक महिना भी नहीं हुआ था लड़की के पति का नाम ब्यास सिंह लड़के के पिता का नाम रघुनाथ सिंह है गांव में मीडिया की टीम पहुंची तो गांव वाले किसी से कुछ बताने में तवजे नहीं दिया मीडिया की टीम उसके घर से वापस आ गयी मौके पर कोई नहीं मिला नेबुआ नौरंगिया  थाने की...