नव विवाहिता की संदिग्धावस्था में मृत्यु
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा नौगांव में एक 22 बर्षिय महिला पुष्पा की शादी16म ई को हुई यह लड़की विहार के चौतरवा थाना के पति लार गांव निवासी शत्रुधन राव की लड़की कल दिनांक 05-06-2024शाम को बिना बताए उस नव विवाहिता का दाह संस्कार करने लगे किसी के माध्यम से नव विवाहित के मायके वालों की जानकारी हुई तो वह मामा और कुछ गांव से आ गए और गांव के घाट पर जाकर देख रहे हैं कि शव को जलाकर वहां से भाग निकले हैं लड़की के मामा के द्वारा 112 नंबर पुलिस फोन करके घाट पर बुलाया आधा जली लाश चिता से उठाकर एस0एचो0द्धारा पोस्ट मार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला पर भेज दिया लेकिन भी तक उस नव विवाहिता का मृत्यु का कारण का पता नहीं चल सका यह बहुत दर्द नाक घटना है अभी शादी हुए एक महिना भी नहीं हुआ था लड़की के पति का नाम ब्यास सिंह लड़के के पिता का नाम रघुनाथ सिंह है गांव में मीडिया की टीम पहुंची तो गांव वाले किसी से कुछ बताने में तवजे नहीं दिया मीडिया की टीम उसके घर से वापस आ गयी मौके पर कोई नहीं मिला नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस कानूनी प्रक्रिया में लग गयी है।
Comments
Post a Comment