सड़क बन रहा है मानक विहीन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट                            ल्जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगियाके अन्तर्गत नेबुआ से कोटवा रोड से जो खानू छपरा जाकर मलता है उस रोड का काम मरम्मत का चल रहा है उसमें जो देखने को मिल रहा है की अभी विना साधन चले रोड उजड़ रहा है तो आगे की क्या हाल रहेगा यह एक जांच का बिषय है सरकारी धन का बंदर बाट किया जा रहा और काम तीन नम्बर से कराकर अमली जमा पहनाया जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत