201 कुमारी कन्याये पिपरा भठहिया गांव में श्रीराम जानकी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ निकला कलश यात्रा

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 09 जुलाई 2024 को बगहा एक प्रखंड के चन्द्रहा - रुपवलिया पंचायत के पिपरा भठहिया गांव स्थित रा0 प्रा 0 विद्यालय के समीप श्री राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम जानकी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य रुप से कलश यात्रा जुलूस निकाली गई जुलूस में हाथी घोड़े बैण्ड बाजा के साथ ही जय श्री राम जानकी व हनुमान जी की गगनभेदी जयघोषों से पुरा वातावरण गुंजायमान रहा जुलूस में साधु संतों की टोली ने भी जय श्री राम के जयकारा लगाते हुए शामिल रहे वही श्रद्धालु महिला व पुरुषों ने भक्ति गीतों व नारों से जुलूस को भावविभोर किया जुलूस पिपरा भठहिया गांव से जैनी टोला, मोती टोला गांव समेत विभिन्न गांवों की भ्रमण कराते हुए जुलूस को जैनी टोला गांव के समीप तिरहुत गंडक नहर से जल भर कलश यात्रा जुलूस को पुनः महायज्ञ स्थल लाया गया। जहां महायज्ञ के आचार्य पंडित ब्रह्मा नंद मिश्रा सहित विद्धान पंडितों ने महायज्ञ व श्री राम जानकी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना की शुभारंभ की कलश यात्रा जुलूस में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में,बगहा एक  प्रखंड उप प्रमुख सर्वजीत पटेल मौजूद रहे महायज्ञ के आयोजन कर्ता सह समाजसेवी मनोज पटेल ने बताया कि श्री राम जानकी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है। महायज्ञ 12 जुलाई को पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारा के साथ संपन्न की जायेगी उन्होंने बताया कि महायज्ञ में लगातार भंडारे का आयोजन किया जायेगा,

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन