सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय में आयोजित हुआ कारगिल विजय दिवस

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2024 को सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर आलोक सक्सेना ने अवगत कराया है कि आज कारगिल विजय दिवस की स्मृति पर कुशीनगर स्थित सैनिक कल्याण व पुनर्वास कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कारगिल में शहीद सैनिकों के अमर बलिदानों उनके योगदानों को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारीगण व पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया। विंग कमांडर श्री सक्सेना ने बताया कि आज देश के अमर सैनिकों के बलिदानों व महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उनके अद्भुत, अतुलनीय एवं सराहनीय योगदानों को संपूर्ण देश में याद किया जा रहा है। भारतीय सेना के त्याग एवं बलिदानों पर पूरे देशवासियों को गर्व है। विपरीत परिस्थितियों में भी हमारे देश के सेना ने डटकर दुश्मनों का सामना किया है। कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय जवानों के अदम्य शौर्य और साहस का लोहा पूरी दुनिया ने माना है।देश के प्रति उनका जज्बा हमें और आने वाली पीढ़ियों को सदा मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा उक्त अवसर पर पूर्व सैनिक मेजर डा० ए०के० बरनवाल, कैप्टल लाल बहादुर त्रिपाठी, कैप्टन शमसुद्दीन अंसारी, कैप्टन आर०एस० पाण्डेय, अनिल सिंह, एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।उक्त बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के देवेन्द्र नाथ गुप्त, व० सहायक,  प्रभाकर नाथ तिवारी, क० सहायक एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन