05 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेकस्वर्गाधिष्ठित अधिवक्ताओं को डीएम ने किया नमन
3 मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को दिया गए 05 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक
स्वर्गाधिष्ठित अधिवक्ताओं को डीएम ने किया नमन, कहा अधिवक्ताओं का समाज में योगदान सराहनीय एवं अतुलनीय
लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का दिखाया गया सीधा प्रसारण
कुशीनगर: दिनांक 18 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अपर जिला सत्र न्यायाधीश रिजवान अहमद एवं सत्यपाल सिंह प्रेमी की अध्यक्षता तथा बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट, एवं दीवानी न्यायालय के अध्यक्षगण की उपस्थिति में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को मा० मुख्य मंत्री जी द्वारा लोकभवन, लखनऊ में आर्थिक सहायता प्रदान की जाने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अधिवक्तगणों , सम्बन्धित आश्रितों, कलेक्ट्रेट पटल सहायतों की उपस्थिति में दिखाया गया। कार्यक्रम में मोहसिना खातून पत्नी स्व० मुजीबुल्लाह सिद्दीकी, निवासी- छावनी पूर्वी पडरौना, अर्चना शाही पत्नी स्व० संदीप किशोर शाही निवासी गौरी जगदीश, सुमन श्रीवास्तव पत्नी स्व० रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, निवासी पिपरा कनक द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों तीनों आश्रितों को 05 लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी जिला न्यायाधीश/ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रिजवान अहमद ने कहा कि रक्षाबंधन के पूर्व संध्या यह कार्यक्रम आयोजित करते हुए लखनऊ से लगभग 500 आश्रितों को यह सहायता धनराशि दी जा रही है। उन सभी दिवंगत आत्माओं को नमन करता हूं। आप सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध है कि अधिवक्ता कल्याण निधि का टिकट न्यायालय के दस्तावेजों आवश्यक पर अवश्य लगाएं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वर्गाधिष्ठित अधिवक्ताओं को नमन करते हुए कहा कि समाज को बेहतर दिशा प्रदान करने के लिए अधिवक्ताओं का योगदान हमेशा से सराहनीय रहा है। आपके सहयोग के माध्यम से आम जनमानस को न्याय मिलता है। आम जनमानस को न्याय दिलाने और समाज को बेहतर बनाने में आपका योगदान अतुलनीय है। अधिवक्ताओं के सुख और दुख में हम निरंतर आपके साथ है। ट्रेज़री में अधिकवक्ता कल्याण निधि के टिकट भी हमेश उपलब्ध रहेंगे, उसका उपयोग आपलोग अवश्य करें, जिससे कि आश्रितों को आवश्यक सहायता निरंतर मिलती रहे।
इस अवसर पर अध्यक्ष बार एसोसिएशन दीवानी न्यायालय ने अनुरोध किया कि दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को मिलने वाली सहायता धनराशि में लगने वाले समय कम करते हुए समस्त फाइलों का निस्तारण 90 दिवस के अंदर किया जाए।
उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, दीवानी न्यायालय महंत गोपाल दास, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन कलेक्ट्रेट राकेश मिश्रा ,जिला शासकीय अधिवक्ता (राजस्व, फौजदारी, सिविल) / सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता / विशेष लोक अभियोजक, न्यायिक सहायक अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment