काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन


एम. ए. हक
आयोजन के साथ वीर शहीदों को किया गया नमन
गोरखपुर: आज दिनाँक 09/08/2024 को मा० मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन के 100वीं वर्षगाँठ के अवसर पर ”काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह” का सकुशल आयोजन कर संपूर्ण प्रदेश में विभिन्न गतिविधियों/कार्यक्रमों के आयोजन के साथ वीर शहीदों को नमन करने के क्रम में 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में वाहिनी ब्रास बैंड द्वारा शहीदों की याद में राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत कैप्टन रामसिंह द्वारा बनाये गये राष्ट्र धुनों का वादन किया गया, संपूर्ण वाहिनी परिसर में वृहद् स्तर पर सफ़ाई अभियान चलाया गया, उसके बाद अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा एक-एक पेड़ लगाये गये तत्पश्चात् वाहिनी में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों  को “काकोरी एक्शन पर बनी लघु फ़िल्म” दिखाया गया इस अवसर पर सहायक सेनानायक श्री संजय सिंह,शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेन्द्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश गुप्ता सहित सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन