डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता सप्ताह के दृष्टिगत हरी झंडी दिखाकर सचल प्रचार वाहनों को किया रवाना - सीडीओ

एम. ए. हक 
नियमित साफ सफाई, जागरूकता और स्वच्छता ही है डेंगू से बचाव के उपाय: सीडीओ
12 से 18 अगस्त तक मनाया जायेगा डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता सप्ताह
कुशीनगर: दिनांक 12 अगस्त 2024 को कलेक्ट्रेट से जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ सचल प्रचार वाहनों हरी झंडी दिखाकर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने दिखाकर किया साथ में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया भी उपस्थित रहें 12 अगस्त से 18 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत सचल प्रचार वाहन नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर डेंगू से बचाव व जागरूकता का संदेश देते हुए आसपास स्वच्छता एवं नियमित साफ-सफाई करने हेतु लोगों को जागरूक करेंगे इस दौरान मच्छरों पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे इस मौके पर सीडीओ गुंजन द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कर डेंगू रोग नियंत्रण अभियान में आपसी समन्वय से डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया आदि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए यह अभियान 12 से 18 अगस्त तक माह में संचालित रहेगा उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील किया है कि सप्ताह में कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के वर्तन को अवश्य साफ करें,खिड़की पर जाली लगाएं व मच्छरदानी का उपयोग करें, पुराने टायर, डिस्पोजल कप कबाड़ में पानी जमा न होने दे, पानी के बर्तन व टंकी को पूरी तरह ढक कर रखें, नाली व गमलों में पानी जमा न होने दे, मच्छरों के काटने से बचे, पूरे बाजू के कपड़े पहनने की सलाह भी दी कहा कि चिकित्सा विभाग माइक्रो प्लान के अनुसार अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाएंगे समस्त विभागों के सामंजस्य से ही इस अभियान को पूरी तरह सफल बनाया जा सकता है। डेंगू की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग प्रचार वाहनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करें तथा अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान दें नियमित साफ सफाई, जागरूकता और स्वच्छता ही डेंगू से बचाव के सर्वश्रेष्ठ उपाय हैं। सीएमओ डॉ सुरेश पटारिया ने कहा कि संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सचल प्रचार वाहनों से कराया जाएगा सभी सीएचसी, पीएचसी पर दवाओं के साथ डेंगू की जांच किट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा गया है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है, जो क्षेत्र में लोगों के घर-घर जाकर उन्हें डेंगू के प्रति जागरूक करेंगे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के वार्डों में एंटी लार्वा केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। नगरीय क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी व स्लम एरिया क्षेत्रों में विशेष रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा साफ-सफाई कीटनाशक रसायनों का छिड़काव, फॉगिंग, जलजमाव निकासी, मच्छरों के प्रजनन स्थानों का नष्टीकरण, ब्रीडिंग न होने देना सोर्स रिडक्शन का कार्य कराया जाएगा वेक्टर जनित रोगों यथा डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, फाइलेरिया आदि रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रचार-प्रसार कराते हुए लोगों को जागरूक किया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन