स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर देवरिया ज़िला जेल में राष्ट्रपर्व मनाने की हुई पहल
एम. ए. हक
पड़रौना कुशीनगर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन मा. डा.उमेश शर्मा के निर्देशानुसार समिति के प्रतिनिधि मंडल ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद देवरिया कारागार पहुंच कर राष्ट्रीय ध्वज देवरिया कारागार अधीक्षक प्रेम सागर तथा जेलर राज कुमार वर्मा को भेंट किया देवरिया कारागार में तिरंगा,एवं महिला बंदियो व उनके बच्चों को चॉकलेट बिस्किट, केक ,ट्रॉफी ,आदि बाटा गया वही समिति के पदाधिकारियों ने देवरिया जेल अधीक्षक को समिति द्वारा जिला जेल में किये गये कार्यों की जानकारी देते हुए भविष्य में भी समिति के नियमानुसार कार्य करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में विशेष प्रान्तीय सचिव मयंक सिंह व पर्यवेक्षक राज सिंह, पुलिस पब्लिक समन्वयक अमित कुमार यादव, दीपक अग्रवाल, राहुल विश्वकर्मा शामिल रहे।
Comments
Post a Comment