बगहा अनुमंडल अन्तर्गत क्षेत्रों में आन बान शान से लहराया गया तिरंगा
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: बगहा पश्चिमी चंपारण दिनांक 15 अगस्त 2024 गुरुवार को बगहा अनुमंडल अन्तर्गत क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आधिकारी गण,जनप्रतिनिधिगण और संस्थान के प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन करते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। अनुमंडल मुख्यालय, एसपी कार्यालय,थाना परिसर, प्रखंड मुख्यालय,व्यापार मंडल, बाल विकास परियोजना,विधुत आपूर्ति प्रशाखा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,नगर परिषद कार्यालय,प्रखंड संसाधन केंद्र,पंचायत भवन,पशु चिकित्सालय, सरकारी और गैर सरकारी समेत विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।
Comments
Post a Comment