निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य से सम्बद्ध अधिकारियों के स्थानान्तरण पर रोक

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 22 अगस्त 2024 को
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव मिश्रा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी ऊ0प्र0 द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बताया की आयोग द्वारा पूर्व में उपलब्ध करायी गयी समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 29.10.2024 को प्रस्तावित था। इस सन्दर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 16 अगस्त, 2024 के माध्यम से समय-सारिणी उपलब्ध करायी है, जिसके अनुसार एकीकृत निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन 29.10.2024 को होगा उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्य दिनांक 29.10.2024 से प्रारम्भ होकर अन्तिम प्रकाशन दिनांक 06.01.2025 तक चलेगा, जिसकी समय सारणी जारी कर दी गई है। उक्त कार्यक्रम के दौरान निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों यथा जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि तक स्थानान्तरण करने पर रोक लगा दी गयी है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित किया है कि आयोग के पत्र का अध्ययन कर निर्देशानुसार अनुपालन करें।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन