चेहल्लुम, कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत नामित किए गए मजिस्ट्रेट जनपद में

एम. ए. हक 
सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 2 पर्यवेक्षक, 19 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,13 पर्यवेक्षक, 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई है तैनाती
कुशीनगर: दिनांक 24 अगस्त 2024 को जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा ने चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी/डोल मेला के दृष्टिगत दिनांक 25 से 26 अगस्त 2024 के समाप्ति तक त्योहार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट, नगर निकाय क्षेत्रवार/ तहसील / पुलिस चौकीवार नियुक्त किए हैं। जिलाधिकारी ने तहसील व सम्पूर्ण नगर क्षेत्र कसया, नगर क्षेत्र फाजिलनगर, सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र हाटा, तमकुहीराज, दुदही, हाटा,सुकरौली व मथौली हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में प्रेम कुमार राय अपर जिलाधिकारी( न्यायिक) को नामित किया है। इसी प्रकार सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र पडरौना, कप्तानगंज, रामकोला,खड्डा, छितौनी  हेतु पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में वरून सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी (दक्षिणी) को नामित किया गया है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में 19 अधिकारियों को नामित किया गया है जिसके अंतर्गत उप जिलाधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी नामित किए हैं। जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में कुल 13 अधिकारियों को नामित किया है, जिसके अंतर्गत तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारियों को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने इसके अलावे  37 सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुलिस चौकी वार, कस्बा चौकी वार, प्रमुख चौक वाइज नामित किये हैं जो जनपद स्तरीय/विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी  हैं। इसके आलावे रिजर्व में 05 जोनल व 05 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किये है। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यक्रम के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट, मो0 न0 9454417616 को नामित किया है। उन्होंने मजिस्ट्रेट गण को निर्देशित किया है कि अपने अपने तैनाती क्षेत्र में भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लेंगे की चेहल्लुम, कृष्ण जन्माष्टमी त्योहार के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थल पर अत्यधिक भीड़ के दृष्टिगत वहां कोई विवाद ना हो तथा सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे यदि कोई शांति व्यवस्था में बाधा आती है तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को तत्काल अवगत कराएं तथा उक्त के संबंध में उप जिला मजिस्ट्रेट व थाना प्रभारी से एन व्यक्तिगत रूप से मिलकर वस्तु स्थिति से भी अवगत कराएंगे तथा संबंधित चौकी क्षेत्र/थाना क्षेत्र में ही उपस्थित रहेंगे जिलाधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेट गणों को निर्देशित किया है कि दिनांक 25-08-2024 से 26- 08-2024 के समाप्ति तक समस्त मजिस्ट्रेट अपने चौकी क्षेत्र थाना क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे, तथा आवश्यकतानुसार संबंधित एवं थाना प्रभारी को सूचना देते रहेंगे यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल पुलिस अधीक्षक /जिलाधिकारी को अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे वर्तमान में धारा 163 लागू है।सार्वजनिक स्थानों पर शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसका न0 05564-240590 है, कंट्रोल रूम के प्रभारी विनय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0न0 7518024041 व आलोक प्रियदर्शी जिला पंचायत राज अधिकारी मो0न0 7834948507 को बनाया गया है जो अपने अपने स्टाफ के साथ कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन