महामहिम राज्यपाल महोदया के कर कमलों द्वारा उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को किया कीट प्रदान
एम.ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 29 अगस्त 2024 को
जनपद गोरखपुर मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के नवम दीक्षांत समारोह के अंतर्गत महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदी बेन पटेल के कर कमलों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से जनपद कुशीनगर के 20 उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को कीट प्रदान किया गया उपरोक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी उपस्थित रही। आयोजित समारोह के अंतर्गत 100 किट्स विश्वविद्यालय ने दिया तथा 100 किट्स जनपद स्तर से दिया गया । इस प्रकार दीक्षांत समारोह में राज्यपाल महोदया द्वारा आंगनबाड़ियों को सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु जिला प्रशासन कुशीनगर एवं मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहयोग से कुल 200 किटों का वितरण किया गया महामहिम राज्यपाल महोदया ने कहा कि आंगनबाड़ियों द्वारा देश की भावी पीढ़ी को समर्थ बनाने हेतु किया गया प्रयास अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मुझे कुशीनगर के जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा सम्पन्न बनाया जा रहा है। यह एक सकारात्मक सोच है इसके परिणाम भी अच्छे होंगे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जोमैटो द्वारा सेवरही ब्लॉक में किये जाने वाले कार्य से महामहिम को अवगत कराया तथा कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उक्त ब्लॉक को अन्य सूचकांकों से संतृप्त किया जाएगा महामहिम द्वारा अपने उदबोधन में जिलाधिकारी कुशीनगर के प्रस्ताव की प्रशंसा की गई तथा यह भी सुझाव दिया गया कि मैं आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी रहती हूँ। आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत बनाने के ऐसे प्रयास निरन्तर होते रहने चाहिए आई०सी०आई०सी०आई० बैंक द्वारा 37 किट, स्टेट बैंक के द्वारा 25 किट एवं एच०डी०एफ०सी० बैंक के द्वारा 40 किट भी प्रदान किया गया।
Comments
Post a Comment