थमने का नाम नही ले रहा बालू खनन का काम

गणेश वर्मा की रिपोर्ट
घुघली के बगल में रानीपुर मझौवा रायपुर पुल नदी में हो रहा है। बालू खनन
महाराजगंज: जनपद के घुघली कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मझौआ में बालू खनन आपने जोरों पर हैं एक तरफ सरकार सख्त आदेश दे रखा है कहीं पर भी अवैध बालू खनन ना हो वहीं पर चौकी के थानों की मदद से बालू माफिया का हौसला इतना बुलंद है रात के अंधेरे में अपने काम को बड़े अच्छे ढंग से अंजाम दे रहे हैं वहीं पर किसान परेशान है और पुलिस वाले मालामाल है ऐसा नहीं है इसकी जानकारी पुलिस एवं जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है सबकी मिली भगत से यह काम जोरों पर चल रहा है अब देखना यह है सरकार के आदेशों का कितना पालन हो रहा है या सरकार की आदेशों का धजिया उड़ाया जा रहा है।
आर. बी. एम न्यूज़ टीम महाराजगंज

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन