सेनानायक की उपस्थिति में हर्षोउल्लास के साथ हर घर तिरंगा यात्रा हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एम. ए. हक
गोरखपुर: भारत सरकार के आदेशानुसार, अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में स्वतंत्रता दिवस-2024 के अवसर पर दिनांक 13-15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाये जाने के क्रम में आज दिनांक 13.08.2024 को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर श्रीं आनन्द कुमार आईपीएस महोदय द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया यह तिरंगा यात्रा क्वार्टर गार्ड से प्रारंभ कर , फ़ैमिली लाइन आवास, पुलिस मॉडर्न स्कूल, पी०टी०एस०, चारफाटक ब्रिज, रेलवे कॉलोनी, कौवा बाघ, सरस्वती पुरम होते हुए  फिर वापस पीएसी वाहिनी कैम्प तक पूर्ण किया गया इस अवसर पर शिविरपाल श्री लूदर सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक श्री धर्मेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल श्री कमलेश कुमार गुप्ता, प्रभारी दलनायक श्री अखिलेश कुमार सहित वाहिनी के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा इस रुट मार्च में प्रतिभाग किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन