राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया शिविर का अयोजन

एम. ए. हक
कुशीनगर: 29 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024- 2025 के क्रियान्वन के क्रम में तथा माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 29.08.2024 को ए०डी०आर० भवन में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शिविर का अयोजन किया गया श्री सचिव द्वारा बताया गया कि साल 2012 में भारत सरकार ने भारतीय खेलों में उनके योगदान को मान्यता देने के लिये मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में घोषित किया इस दिन उनके असाधारण समर्पण, आत्म-अनुशासन और जुनून का जश्न मनाया जाता है, जो पूरे देश के एथलीटों को प्रेरित करता है। श्री सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का थीम है "शांतिपूर्ण और समावेशी समाजों को बढ़ावा देने के लिये। यह इस बात पर जोर देता है कि कोई कैसे सामाजिक बंधनों को मजबूत कर सकता है, एकता को तेज कर सकता है और समावेशिता का समर्थन कर सकता है। आगे उन्होनें बताया कि हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में यह राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह उनकी जयंती भी है। इस दिन का उद्देश्य खेल और शारीरिक फिटनेस के महत्व को उजागर करना है, जो एक स्वस्थ, अधिक सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिये भारत सरकार की पहलों को दर्शाता है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन