ग्राम पंचायतमझौवा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरा मे बृक्षारोपण कार्य समपन्न

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार दिनांक 14 अगस्त2024 को बगहा 1 के मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मूसहर के द्वारा पर्याबरण संरक्षण के लिएराजकीय प्राथमिक विद्यालय हमीरा के प्रा़गंण में बृक्षारोपण कार्य किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारीजी के द्वारा पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए सभी लोगों को इस पुनीत  कार्य के लिए उत्प्रेरित किया गया ।इस पुनीत कार्य में प्रधानाध्यापक के साथ समाजसेवी बिजय गाईन ,सुनीलयादव ,चित्रसेनबाला स्वक्षता प्रवेक्षक अजय कुमार,कृषि सलाहकार रंजीत ठाकुर एवं पंचायत के तमाम गणमान्यलोग उपश्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन