राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षकों का होगा चयन
एम. ए. हक
रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक करें आवेदन
कुशीनगर: दिनांक 27 अगस्त 2024 को जिला विद्यालय निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने राज्य परियोजना निदेशक, उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा अभियान, के पत्र दिनांक 06-06-2024 के क्रम में बताया की रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कराये जाने हेतु जनपद के 20 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है। प्रशिक्षकों को 03 माह (प्रतिदिन 40 मिनट) तक प्रशिक्षण कार्य हेतु अधिकतम कुल धनराशि रु० 15000/- मानदेय दिया जायेगा उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षक (महिला/पुरुष) जिसके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट की योग्यता प्रमाण-पत्र हो तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्य करने के इच्छुक हो वे दिनांक 05 सितम्बर, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में अपना आवेदन पत्र (निर्धारित प्रारूप पर) जिला विद्यालय निरीक्षक, कुशीनगर कार्यालय में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त करा सकते है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
Comments
Post a Comment