आईटीआई में द्वितीय चरण के प्रवेश उपरांत रिक्त सीटों हेतु ऑनलाइन आवेदन
एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 29 अगस्त 2024 को आलोक कुमार मौर्य प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर ने अवगत कराया है कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज, लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में सत्र अगस्त-2024 द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों का विवरण जनपदवार / संस्थानवार / व्यवसायवार ई-फार्म में वेबसाइट: http://www.scvtup.in पर उपलब्ध है। निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया-2024 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षरण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनको प्रथम एवं द्वितीय चरण में कोई सीट आवंटित नहीं हुई है, उनसे यह अपेक्षा की जाती है, कि वेबसाइट http://www.scvtup.in पर बने लिंक "प्रदेश के राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश सत्र अगस्त-2024 हेतु द्वितीय चरण के प्रवेश के उच्चीकरण के उपरान्त परिणामी रिक्तियों के सापेक्ष नये विकल्पों का ऑनलाइन Submission " पर क्लिक करें, अपना मो०न०, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि करनी होगी। तदोपरान्त अभ्यर्थी आवेदन पत्र में प्रवेश हेतु इच्छित संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का विकल्प पुनः पंजीकृत करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षित विकल्प पंजीकृत न कराये जाने की दशा में अभ्यर्थी द्वारा मूल आवेदन में प्रस्तुत किये गये विकल्प के अनुसार तृतीय चरण की सीट आवंटन प्रकिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा अभ्यर्थी द्वारा अपना मो०न०, जन्म तिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट: http://www.scvtup.in पर दिनांक- 31.08.2024 से 02.09.2024 रात्रि 12:00 बजे तक की जा सकेगी।
Comments
Post a Comment