नहीं संभाला जा रहा चौकी प्रभारी से घुघली चौकी की कमान
गणेश वर्मा की रिपोर्ट
महाराजगंज: जनपद के घुघली बीते दिनों नगर के सबसे व्यस्त जगह रेलवे ढाला के पास अजय कौसौधन के दुकान में टिनसेड तोड़कर चोरो ने चोरी का अंजाम दिया इसके बीते महीना में भी चोरों ने छह जगह चोरी का घटना का अंजाम दिए लेकिन आज तक उन घटनाओं का कोई भी पर्दाफाश घुघली की पुलिस नहीं कर पाई ऐसे में पुलिस पर सवालिया निशान तो लगते हैं। पुलिस सो रही है। चोर जाग रहे हैं। इस बात को लेकर व्यापारियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आर. बी. एम न्यूज़ टीम महाराजगंज
Comments
Post a Comment