स्थापना दिवस पर पत्रकार सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
कुशीनगर: जनपद के कप्तानगंज मे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाने वाले पत्रकार समाज का दर्पण भी होता है। उसे बड़े साहस के साथ व निष्पक्ष समाचार लिखना पड़ता ताकि उसे कोई उंगुली उठा न सकें उक्त विचार ग्रापए के तहसील अध्यक्ष फरेन्द्र पाण्डेय ने बतौर मुख्य अतिथि पद से विद्यार्थी महाविद्यालय जगदीशपुर पत्रकार सम्मान समारोह में कही उन्होंने कहा कि दैनिक अखबार निर्वाण टाइम्स समाचार पत्र द्वारा इस तरह का पत्रकार सम्मान समारोह पहली बार देखने को मिल रहा है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि बेचू बी ए ने कहा कि आज कि पत्रकारिता बहुत कठिन दौर से गुजर रही है। अगर पत्रकार सोच समझकर कलम नहीं उड़ाया तो प्रशासन का उत्पीड़न स्वाभाविक है। वहीं दिनेश यादव ने कहा कि पत्रकारों को एक जुट होने की आवश्यकता है। अगर वह संगठित नहीं हुए तो माफियाओं द्वारा प्रताड़ित हो सकते हैं। निवार्ण टाइम के जिला प्रभारी मसरूर रिजवी ने कहा कि निर्वाण टाइम का यह सम्मान समारोह सभी समस्त पत्रकारों के एक जुट करने का एक अंनूठा पहल है। महराजगंज से आये निर्वाण टाइम के जिला प्रभारी मृतुन्जय मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के हित के लिए हम सदैव तत्पर है। उनके ऊपर किसी प्रकार का आंच नहीं आने दिया जाएगा इस समारोह में अभिनाश सिंह, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय,मुस्तफा अली, प्रदीप मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय,नसुरूल्लाह अंसारी,गौतम गुप्ता, विश्वनाथ शर्मा नर्वदा सिंह,बृजेश सिंह अमर नाथ यादव सभी तमाम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मसरूर रिजवी व संचालन उमाशंकर शंकर तिवारी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन