मड़ार बिन्दवलिया में सौहार्द पूर्वक पढ़ी गयी ईद की नमाज़ देश की अमनो सकून के लिये मांगे दुआ
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहे पर आज दिनांक 31-03-2025 दिन सोमवार को नमाज पढी गयी तथा पूरे भारत में अमन व चैन की दुआ मांगी गयी शान्ति व सौहार्द पूर्वक ईद की नमाज़ पढी गयी हिन्दू व मुस्लिमो में अमन व शान्ति का सौहार्द की कामना की गयी किसी प्रकार की कोई दिक्कत व परेशानी नही हुई ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव भावी ग्राम प्रधान छोटे लाल यादव उर्फ गंगा बिष्णु यादव, मयंक मालवीय, बाके लाल साहनी इत्यादि लोग सामिल रहे, नमाज पढाने वाले मौलाना जनाब याकूब साहब जी व मस्जिद मैनेजर जनाब निजामुद्दीन अंसारी जी व खजान्ती जनाब मुबीन अंसारी व पूर्व मैनेजर जनाब ईशरहीम अंसारी जी व खजान्ती सलाऊद्दीन अंसारी तथा गाँव के तमाम बरिष्ठ लोग सामिल रहे।