Posts

Showing posts from March, 2025

मड़ार बिन्दवलिया में सौहार्द पूर्वक पढ़ी गयी ईद की नमाज़ देश की अमनो सकून के लिये मांगे दुआ

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर: जनपद के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिन्दवलिया के क्रांति चौराहे पर आज दिनांक 31-03-2025 दिन सोमवार को नमाज पढी गयी तथा पूरे भारत में अमन व चैन की दुआ मांगी गयी शान्ति व सौहार्द पूर्वक ईद की नमाज़ पढी गयी हिन्दू व मुस्लिमो में अमन व शान्ति का सौहार्द की कामना की गयी किसी प्रकार की कोई दिक्कत व परेशानी नही हुई ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव भावी ग्राम प्रधान छोटे लाल यादव उर्फ गंगा बिष्णु यादव, मयंक मालवीय, बाके लाल साहनी इत्यादि लोग सामिल रहे, नमाज पढाने वाले मौलाना जनाब याकूब साहब जी व मस्जिद मैनेजर जनाब निजामुद्दीन अंसारी जी व खजान्ती जनाब मुबीन अंसारी व पूर्व मैनेजर जनाब ईशरहीम अंसारी जी व खजान्ती सलाऊद्दीन अंसारी तथा गाँव के तमाम बरिष्ठ लोग सामिल रहे।

खतम कुरान होने पर किया गया अलीशान आयोजन

Image
एम. ए. हक  हुसैनी जामिया मस्जिद में कुरान शरीफ की तिलावत और धार्मिक सौहार्द का संदेश   भूमिका: हुसैनी जामिया मस्जिद, एक ऐसा पवित्र स्थान जहां इबादत और इंसानियत का पैगाम दिया जाता है। यहां की फिजा में अमन, मोहब्बत और भाईचारे की खुशबू हमेशा महसूस की जा सकती है। हाल ही में इस मस्जिद में एक ऐसा वाकया पेश आया, जिसने धार्मिक सौहार्द और आपसी मेल-मिलाप की मिसाल पेश की। इस मौके पर हाफिज यूसुफ सिद्दीकी ने कुरान शरीफ की तिलावत की और मस्जिद के खतीब और इमाम मौलाना शाहबाज आलम अशरफी ने वहां मौजूद लोगों को अमन और भाईचारे का पैगाम दिया।  हाफिज यूसुफ सिद्दीकी द्वारा कुरान शरीफ की तिलावत हुसैनी जामिया मस्जिद में जब हाफिज यूसुफ सिद्दीकी ने कुरान शरीफ की तिलावत शुरू की, तो पूरा माहौल रूहानी हो गया। कुरान की आयतें जब गूंजने लगीं, तो वहां मौजूद हर शख्स की आंखें बंद हो गईं और दिल अल्लाह की याद में मग्न हो गया। कुरान शरीफ की तिलावत सिर्फ इबादत का हिस्सा नहीं, बल्कि यह इंसानियत को राह दिखाने वाली किताब है, जिसमें हर मर्ज का इलाज और हर सवाल का जवाब मौजूद है।...

पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन

लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित खुशी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार, अनेको प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करते हुवे आपसी सौहार्द व एकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनन्द कुमार दुबे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पत्रकारिता जगत के लोगों को एकजुट करने और उनके योगदान को सराहने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। साथ ही, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का भी यह एक सशक्त मंच होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल पत्रकारिता जगत को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है। विशिष्ट अतिथि केन यूनियन चेयरमैन संजय राव ने कहा कि एक पत्रकार को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करते हुए उत्सवों और दुर्घटनाओं को समान भाव से देखना पड़ता है। जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है...