पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के कोटवा बाजार में स्थित खुशी हॉस्पिटल में बृहस्पतिवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ पत्रकार, अनेको प्रेस क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे।
इस समारोह का मुख्य उद्देश्य पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित करते हुवे आपसी सौहार्द व एकता को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनन्द कुमार दुबे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से पत्रकारिता जगत के लोगों को एकजुट करने और उनके योगदान को सराहने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। साथ ही, जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का भी यह एक सशक्त मंच होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल पत्रकारिता जगत को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सहयोग की भावना भी मजबूत होती है।
विशिष्ट अतिथि केन यूनियन चेयरमैन संजय राव ने कहा कि एक पत्रकार को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करते हुए उत्सवों और दुर्घटनाओं को समान भाव से देखना पड़ता है। जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है।
कार्यक्रम आयोजक खुशी हॉस्पिटल के एमडी राजू श्रीवास्तव और उनके पूजनीय पिता नथुनी श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से उपस्थित अतिथियों को माल्यार्पण करके, बैज लगाकर, अंग वस्त्र ओढ़ाते हुवे स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर करीब सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्ताओ और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनूप मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर शशिकांत मिश्रा, फिरोज अहमद, संजय ओझा, आशिषमणि त्रिपाठी, गोपी श्रीवास्तव, राजन राव, सुभाष गौतम, संजय शर्मा, अजिममुल्लाह अंसारी, डॉ० मनोज कुशवाहा, धनेश तिवारी और धनंजय गुप्ता आदि सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment