Posts

Showing posts from June, 2025

लेखपाल क्षेत्र में अधिकतम 03वर्ष तक कार्यरत लेखपालों का तहसील स्तरीय स्थानान्तरण किये जाने का निर्देश

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 25 जून 2025 को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने शासनादेश के क्रम में बताया कि लेखपाल एक लेखपाल क्षेत्र में अधिकतम 03 वर्ष तथा तहसील में 10 वर्ष रह सकते है. दुबारा उसी लेखपाल क्षेत्र में तब तक न तैनात किया जाये, जब तक कि लेखपाल क्षेत्र छोडने की तिथि से कम से कम 5 वर्ष व्यतीत न हो चुके हों उन्होंने जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है कि शासनादेश संख्या-1258/1 -9-2004-116 एल० सी०/ 2002, दिनांक 21.06.2004 तथा परिषदादेश संख्या-जी-393/4 -18ए/2008, दिनांक 23.06. 2019 में दिये गये व्यवस्था के क्रम में एक लेखपाल क्षेत्र में अधिकतम 03 वर्ष तक कार्यरत लेखपालों का तहसील स्तरीय स्थानान्तरण करते हुए कृत कार्यवाही की सूचना कार्यालय जिलाधिकारी में दिनांक 29.06.2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

मंदिर में मिट्टी की बनी पिंडी टूटने की सूचना प्राप्त होने पर पटेहरवा पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 16/17.06.2025 की रात्रि में थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बगही में स्थित माता जी के मंदिर में मिट्टी की बनी पिंडी टूटने की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 0156/2025 में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। सभी तथ्यों की गहनता से जांच कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। 

कुशीनगर जनपद से दो तहसीलदार हुए गैर जनपद तो दो का हुआ आगमन

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट - दिनेश कुमार तहसीलदार कप्तानगंज से जनपद अयोध्या बनाएं गए  - नरेंद्र राम तहसीलदार हाटा‌ से जनपद सोनभद्र बनाए गए  - आकांक्षा मिश्रा तहसीलदार  प्रयागराज से जनपद कुशीनगर बनाए गई  - जया सिंह गाजीपुर से जनपद कुशीनगर बनाए गई - दो नायब तहसीलदार एक गए,एक आए  - शैलेश कुमार सिंह नायब पडरौना कुशीनगर से वाराणसी बनाए गए  - राज कुमार भारती बलिया से जनपद कुशीनगर बनाए

कडा़के की गर्मी के कारण गयी एक गरीब की जान

Image
रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट बिहार: पश्चिम चम्पारण प्रखण्ड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरवलिया से पुर्बी लगुनाहा जाने वाली रोड में मोड़ के पास एक लाश रमेश नट जो पहाडी़ मझौवा का रहनेवाला है अपने घर से चलकर अपने मेहमानी मे लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबरिया गांव जारहा था कडा़के की गरमी एवंधूप से गैस खाकर रोड किनारे गढेमें जा कर गिरा पडा़ देख बकरी चरानेवाले बच्चो गाँव जाकर शोर मचाया देखने के लिए लोग घटना स्थल पर पहूंचे तो उसे मृत अवस्था में देख पुलिस को खबर किए चौतरवा थानाध्यक्ष लाश के पैकेट से प्राप्त आधार कार्ड के अनुसार रमेश नट नाम देख लोगों से उसका नजदीक केहीं चौबरियासे उसके रिस्तेदारो को बुला कर कागजी प्रक्रियाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डलिय अस्पताल बगहा भेज दिए।

वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण का कार्यक्रम का वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर द्वारा किया गया आयोजन

Image
एम. ए. हक गोरखपुर: दिनांक:- 05/06/2024 विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवशर पर, वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा माननीय श्री महेंद्र निषाद जी प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत- जगदीशपुर, विकाश खण्ड- भरोहिया, जनपद- गोरखपुर, की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम चेतरिया मे युवा एवं महिला कृषकों के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण  एवं ' वृक्ष वितरण' कार्यक्रम का आयोजन किया गया विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कृषक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश पांडे जी ने कहा कि पर्यावरण में हमारे रहने की जगह की पृष्ठभूमि शामिल है। जिसमें हवा, पानी, मिट्टी, पौधे और जानवर शामिल हैं। यह परस्पर जुड़े पारिस्थितिकी तंत्रों का एक जटिल जाल है जो पृथ्वी पर जीवन का समर्थन करता है। दुर्भाग्य से, औद्योगिकीकरण, वनों की कटाई, प्रदूषण और प्लास्टिक की बस्तुओं का अत्यधिक उपयोग जैसी मानवीय गतिविधियों ने पर्यावरण पर भारी असर डाला है। वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ता स्तर जलवायु परिवर्तन में योगदान देता है, मौसम के पैटर्न को प्रभावित करता है और ग्लोबल वार...