कडा़के की गर्मी के कारण गयी एक गरीब की जान

रामसेवक प्रसाद की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिम चम्पारण प्रखण्ड बगहा एक के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के अहिरवलिया से पुर्बी लगुनाहा जाने वाली रोड में मोड़ के पास एक लाश रमेश नट जो पहाडी़ मझौवा का रहनेवाला है अपने घर से चलकर अपने मेहमानी मे लगुनाहा चौतरवा पंचायत के चौबरिया गांव जारहा था कडा़के की गरमी एवंधूप से गैस खाकर रोड किनारे गढेमें जा कर गिरा पडा़ देख बकरी चरानेवाले बच्चो गाँव जाकर शोर मचाया देखने के लिए लोग घटना स्थल पर पहूंचे तो उसे मृत अवस्था में देख पुलिस को खबर किए चौतरवा थानाध्यक्ष लाश के पैकेट से प्राप्त आधार कार्ड के अनुसार रमेश नट नाम देख लोगों से उसका नजदीक केहीं चौबरियासे उसके रिस्तेदारो को बुला कर कागजी प्रक्रियाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डलिय अस्पताल बगहा भेज दिए।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार