वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण का कार्यक्रम का वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी गोरखपुर द्वारा किया गया आयोजन

एम. ए. हक
गोरखपुर: दिनांक:- 05/06/2024 विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवशर पर, वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा माननीय श्री महेंद्र निषाद जी प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत- जगदीशपुर, विकाश खण्ड- भरोहिया, जनपद- गोरखपुर, की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम चेतरिया मे युवा एवं महिला कृषकों के साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद वृक्षारोपण  एवं ' वृक्ष वितरण' कार्यक्रम का आयोजन किया गया विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कृषक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि श्री कैलाश पांडे जी ने कहा कि पर्यावरण में हमारे रहने की जगह की पृष्ठभूमि शामिल है। जिसमें हवा, पानी, मिट्टी, पौधे और जानवर शामिल हैं। यह परस्पर जुड़े पारिस्थितिकी तंत्रों का एक जटिल जाल है जो पृथ्वी पर जीवन का समर्थन करता है। दुर्भाग्य से, औद्योगिकीकरण, वनों की कटाई, प्रदूषण और प्लास्टिक की बस्तुओं का अत्यधिक उपयोग जैसी मानवीय गतिविधियों ने पर्यावरण पर भारी असर डाला है। वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ता स्तर जलवायु परिवर्तन में योगदान देता है, मौसम के पैटर्न को प्रभावित करता है और ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनता है।
पर्यावरण का संरक्षण वर्तमान और भावी पीढ़ियों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण है। 
हमें संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देना चाहिए, कार्बन के उत्सर्जन को कम करना चाहिए और जैव विविधता की रक्षा करनी चाहिए और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए पेड़ लगाना, अपशिष्ट को कम करना और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करना ऐसे सरल कदम हैं। जो हम स्वस्थ पर्यावरण में योगदान देने के लिए उठा सकते हैं। हम सभी को पृथ्वी के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाले निर्णय लेकर ग्रह की भलाई में योगदान देना चाहिए।
इसी क्रममें श्री धंनजय मिश्रा जी समन्वयक.- वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर द्वारा उपस्थित कृषक बंधुओं को वृक्षों का जीवन में महत्व बताते हुए भूमि पुनर्स्थापना, मरुस्थलीकरण और सुखे के प्रति लोचनीयता,वर्षा जल संचयन, पौधारोपण,कृषि वानिकी के लाभ,भूजल पुनर्भरण के लिए चेक डैम, ट्रेंच का निर्माण, खेतों में ऊंची मेड़ों का निर्माण एवं इससे होने वाले लाभ के विषय मे चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि हम जिस परिवेश में रहते हैं, उसमें जीवित जीवों से लेकर निर्जीव तत्व तक सब कुछ शामिल है। यह पर्यावरण, पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है, यह वह हवा प्रदान करता है जिसमें हम सांस लेते हैं, वह पानी जिसे हम पीते हैं, और वह भोजन जिसे हम खाते हैं। यह पौधों और जानवरों की कई प्रजातियों के लिए पोषण का आधार भी है। दुर्भाग्य से, मानवीय कार्यों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, जिसमें प्रदूषण और वनों की कटाई जैसे मुद्दे शामिल हैं। एक स्थायी पर्यावरण को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी लेना हमारे ग्रह की भलाई और आने वाली पीढ़ियों की समृद्धि के लिए जरूरी है। यह हमारे दैनिक जीवन में स्थायी प्रथाओं का सम्मान, अपनाना और एकीकृत करना है।
इसी क्रम में श्री महेंद्र निषाद जी प्रधान प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत- जगदीशपुर, ने कहाँ कि वृक्षों से ही हमे जीवन के लिए प्राणवायु (आक्सिजन) प्राप्त होता, कुदरत ने  इसके लिएधरती पर पर्याप्त मात्रा में वृक्षों को अनमोल धरोहर के रूप में हमें शौगात दीया है,परन्तु अंधी आधुनिकता की दौड़ में वृक्षों को काट रहें है, और प्रकित की प्राणवायु ( आक्सिजन) प्रदान करने की व्योस्था से खिलवाड़ कर रहें हैं जबकि अभी कुछ समय पुर्व ही हमने देखा है कि कुछ लोगों के लिए प्राणवायु (आक्सिजन) की व्योस्था करने मे पुरी दुनिया हलकान हो गयी और परिणाम स्वरूप कितने परिवारों ने असमय अपनों खोया है, उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने, प्रदूषण से पर्यावरण को बचाने वृक्ष संरक्षण व वृक्षारोपण करने हेतु आह्वाहित किया गया 
साथ ही प्राकृतिक संसाधनों का दोहन न करने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग एवं गाव, जिला, राज्य और देश को हरित एवं समृद्ध बनाने में भागीदार बनने हेतु शपथ दिलाया गया कार्यक्रम के इसी क्रममें वृहद वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए सभी सम्मानित युवा एवं महिला कृषको को वृक्षों का वितरण किया गया, इसी क्रममें एक वृक्ष मां के नाम संकल्पित होते हुए ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम के अंतमें प्रधान प्रतिनिधी श्री महेंद्र निषाद जी द्वारा वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसाइटी, गोरखपुर  द्वारा ग्राम पंचायत में विश्व पर्यावरण दिवस के पावन अवसर पर बृहद वृक्षारोपण, वृक्ष वितरण, पार्यवरण संरक्षण हेतु कृषक संगोष्ठी एवं शपथ इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने हेतु सराहना करते हुए  आभार व्यक्त किया गया साथ ही भविष्य में संस्था द्वारा ग्राम पंचायत में जन जागरुकता कार्यक्रमों के आयोजन मे हर सम्भव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया गया|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सावित्री देवी, उर्मिला, शालू,गंगोत्री, अभय नंदन मिश्र, सुधांशु मिश्रा, शिव प्रताप, आदित्य पांडेय, रामरूप, श्री, मो हबीब,अमजद खान आदि लोगों की उपस्थित व सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार