देश के दो महापुरूषों की जयंती भव्य पूर्वक मनायी गयी



एम. ए. हक
डीएम ने अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस/विजया दशमी के अवसर पर सभी जनपद वासियों को दी बधाई
डीएम ने महान विभूतियों के विचारों, आदर्शों, संदेशों, प्रेरणाओं को आत्मसात करने का किया आह्वान-डीएम
कुशीनगर: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा कलेक्ट्रेट में 02 अक्टूबर के अवसर पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 156वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कर 2 अक्टूबर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा दोनों महान विभूति की चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे बारी-बारी से सभी ने अपने विचार रखें कार्यक्रम के संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों महान विभूतियों के विचार आज भी प्रासंगिक है। इतिहास में रुचि होने के कारण अध्ययन दौरान पता चला कि एक व्यक्ति क्या कर सकता है, बल्कि एक व्यक्ति क्या कुछ नहीं कर सकता जैसा कि महात्मा गांधी जी ने चरितार्थ किया हम सबको उस भाव को लेकर आगे बढ़ना चाहिए। कहा गांधी जी ने अहिंसा परमो धर्मः के विचार को कभी छोड़ा नहीं ठीक ऐसे ही हम सबको अपने विचार पर सदैव कायम रहना चाहिए, धैर्य को बनाए रखें, उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी बहुत ही सामान्य परिवार से थे उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में बहुत ही शानदार कार्य किया उसी के बदौलत आज हम यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब भाग्यशाली हैं कि ये दोनों विभूतियों का अवतरण भारत में हुआ जिनका मार्गदर्शन हमें लगातार मिलता रहता है। लाल बहादुर शास्त्री जी के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। जिलाधिकारी ने विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि कोई जरूरी नहीं कि जो कार्य आज कर रहे हैं उसका परिणाम अभी मिल जाय,हम सभी अपना कार्य मन से करें, धैर्य बनाए रखें और और अपने विचारों पर अडिग रहें तो निश्चित रूप से 2047 का जो लक्ष्य है वो जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को एक दिन के लिए किसी पद पर आसन करा दिया जाय तो एक दिन में भी बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने महापुरुषों के आदर्शो को अपनाए जाने पर बल देते हुए कहा की उन सभी महान नायकों को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने भारतीय संस्कृति, गौरव को स्थापित कर अभिनव भारत के नवनिर्माण व राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है, नमन और वंदन करता हूं जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने जन कल्याण की भावना से लोक कल्याणकारी राज्य की स्थापना का उद्देश्य अपने मन में स्थापित कर सर्वोदय समाज का निर्माण किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों, आदर्शों, संदेशों, प्रेरणाओं को हम सब आत्मसात करें, जिससे कि एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के कथनों को अपने आचरण में उतरना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी महात्मा गांधी के समानता, स्वतंत्रता, अस्पृश्यता का अंत तथा नारी सम्मान के विचारों को आत्मसात करें तथा दोनों महान विभूतियां के विचारों को अपने आचरण में लाकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में खादी ग्रामोद्योग और रेशम विभाग द्वारा स्टॉल/ प्रदर्शनी भी लगाई गई कार्यक्रम का संचालन बृजेश श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रेम कुमार राय, उपजिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार, आशुतोष, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव, प्रशासनिक अधि0 राजेश श्रीवास्तव द्वारा भी अपना अपना विचार प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर कलेक्ट्रेट नाजिर  बृजेश श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, राकेश गौतम, समस्त पटल सहायक, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार