ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के बिन्दवलिया टोले में आर सीसी सड़क का हुआ शिलान्यास
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा मड़ारबिन्दवलिया के बिन्दवलिया टोले में सदियों से कच्ची सड़क कायम था उस टोले पर दलित बस्ती है पूरे टोले के लोगों को बरसात के समय रास्ता चलने में परिवादियों का सामना करना पड़ता था वर्तमान विधायक श्री विवेकानंद पाण्डेय द्वारा पहल कर के आर सीसी सड़क का शिलान्यास किया गया है उन्हीं के फहल पर सड़क का काम कराया जा रहा है जिससे आम लोगों में हर्ष एवं उल्लास लोगों के मन में हो रहा है इस आर सीसी सड़क में ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव व गांव के सम्मानित लोगों द्वारा जैसे रबिंद्रनाथ दूबे जी , विजेन्द्र तिवारी जी, प्रदीप मिश्रा जी, पंचायत मित्र द्वारिका सिंह, सुभाष प्रसाद जी,तथा गांव के तमाम संभ्रांत लोग इकट्ठा रहे ।
Comments
Post a Comment