गांधी जयंती के अवसर पर क्रास कंट्री बालक/बालिका दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
एम. ए. हक
गाँधी जयन्ती के शुभ अवसर पर आज जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम-कुशीनगर में सर्व प्रथम सुबह 09ः00 बजे रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी, के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इसके तत्पश्चात राष्ट्रपिता महत्मा गाँधी जी एवं स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण व पुष्पांजली अर्पित किया गया। इसके पश्चात 05 किमी० बालक एवं 03 किमी० बालिका वर्ग की क्रास कन्ट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन, सचिन कुमार, मेरा युवा भारत केन्द्र, अधिकारी एवं रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी, कुशीनगर के द्वारा किया गया जिसमे 40 बालक व 31 बालिकाओ कुल 71 ने भाग लिया विजयी प्रतिभागी के रूप 05 किमी बालक वर्ग सीनियर 03 किमी बालिका वर्ग सीनियर, विनय प्रथम. सरिता निषाद प्रथम, अफताब अली द्वितीय. ज्योति द्वितीय, उपेन्द्र यादव तृतीय 3. काजल तृतीय,निखिल सिंह चतुर्थ. पूजा चतुर्थ, ब्रिजेश अली पंचम. सूधा पंचम, विशाल यादव षष्टम. निरजला षष्टम, इन सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार मनीष गुप्ता एन0आई0सी0 अधिकारी,सचिन कुमार, मेरा युवा भारत केन्द्र, अधिकारी, एवं रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी, कुशीनगर के कर कमलों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डा० नन्दलाल, राजेन्द्र सिंह राजू, सूरज कुमार, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सुश्री दुर्गावती, पंकज यादव, श्रीमती ममता भारती (जीवन रक्षक), आदि लोग उपस्थित थे। अन्त में रवि कुमार निषाद, क्रीड़ाधिकारी द्वारा आये हुये सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
Comments
Post a Comment