बांसी रामघाट नदी का जीर्णोधार एवं सफाई कार्य का जिला प्रशासन एवं जन सहयोग से हुआ शुभारम्भ


एम. ए. हक
कुशीनगर: जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा के बांसी व रामघाट नदी के जीर्णोधार एवं सफाई का कार्य व श्रमदान एवं जनसहयोग का भव्य शुभारंभ जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व सांसद विजय कुमार के द्वारा किया गया विशुनपुरा ब्लाक के ग्राम सभा सिंघापट्टी अंतर्गत लगने वाला ऐतिहासिक बांसी नदी को पुनः स्वच्छ, प्रवाहमान और जीवंत बनाने हेतु एक वृहद सफाई अभियान का शुभारंभ किया गया। इस पुनीत कार्य में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद आर पीएन सिंह नदी के जीर्णोधार के लिए जनता से श्रमदान के लिए आग्रह किया गया कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि कुशीनगर जनपद का यह ऐतिहासिक स्थल जो जो सदियों से लोग इसे सौ काशी न एक बांसी के रूप में जाना जाता है।सांसद के द्वारा बांसी में विवाह भवन के निर्माण कराने के लिए कहा गया सदर विधायक मनीष जायसवाल ने विशेष रूप से नदी के जीर्णोधार के कराने के लिए जिलाधिकारी व सीडीओ गुँजन द्विवेदी का आभार ब्यक्त किया गया जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने कहा कि यह सफाई अभियान जटहां से बांसी धाम तक फैले 12 चयनित स्थलों पर एक साथ संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नदी की सफाई, कचरा निष्कासन और जलधारा को पुनर्जीवित करने हेतु विशेष कार्य किए जा रहे हैं। बांसी नदी न केवल क्षेत्र की जीवनरेखा है, बल्कि यह हमारी आस्था, संस्कृति और सांस्कृतिक पहचान का भी प्रतीक है। इस अभियान का उद्देश्य केवल नदी की सफाई नहीं, बल्कि जनमानस में पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों के प्रति जागरूकता फैलाना भी है। जनसहयोग से यह पहल निश्चित ही एक मिसाल बनेगी और भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और जीवनदायिनी बांसी नदी को सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध होगी। इस कार्यक्रम के दौरान आये सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया इस मौके पर ,देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी, राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह , विवेकानंद पाण्डेय खड्डा विधायक, हाटा विधायक मोहन वर्मा, कसया विधायक पीएन पाठक ,सेवरही  विधायक असीम राय ,एमएलसी रतनपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल ,दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश राजेश्वर सिंह,राज्य मंत्री अतुल कुमार सिंह, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश जगदीश मिश्रा उर्फ बाल्टी बाबा ,पिछड़ा वर्ग के सदस्य फुलबदन कुशवाहा ,विशुनपुरा ब्लॉक के प्रमुख  विंध्यवासिनी श्रीवास्तव , प्रधान व प्रधान संघ के महामंत्री बबलू कुशवाहा ,ग्राम सभा सिंघापट्टी के प्रधान प्रतिनिधि भीम सिंह, सहित डीसी मनरेगा एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार