निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण हेतु लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से कल
एम. ए. हक
कुशीनगर: जनपद के उप कृषि निदेशक अतेंद्र सिंह ने बताया कि निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्र्तगत चना, मटर एवं मसूर की ई-लॉटरी विकास खण्डवार लक्ष्यों के सापेक्ष मिनीकिट बीज के आनलाइन अधिक बुकिंग/आवेदन किये गये है। जिलाधिकारी द्वारा नामित अध्यक्ष मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष ई-लाटरी के माध्यम से मिनीकिट बीज के लाभार्थियों का चयन दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को स्थान विकास भवन सभागार में प्रारम्भ होगी उन्होंने जनपद के समस्त किसान भाईयों को अवगत कराया है कि जिन कृषक बन्धुओं ने उपरोक्त योजनान्तर्गत बीज मिनीकिट चना, मटर एवं मत्सूर का आनलाईन आवेदन किया है, जिसकी दिनांक 03 अक्टूबर, 2025 समय 12.00 बजे स्थान विकास भवन सभागार, रविन्द्रनगर धूस, जिला मुख्यालय पर ई-लाटरी के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जायेगी। जो भी कृषक भाई अनुपस्थित होंगे, उन्हें उपस्थित अन्य किसान भाईयों एवं समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
Comments
Post a Comment