आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गांवों में कैम्प लगाकर गोल्ड कार्ड बनाएं जाए - जिलाधिकारी
एम.ए.हक
कुशीनगर: दिनांक 30 अक्टूबर 2020 को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में ऐसे गांवों को चिन्हित किया जाये, जहां पर कम लाभार्थी का गोल्ड कार्ड बना है। उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों को चिन्हित कर वहां काॅमन सर्विस सैन्टर, आशाओं तथा कैम्प के माध्यम से जल्द से जल्द कार्ड बनवाए जाये जिलाधिकारी श्री चौधरी कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक दौरान उक्त निर्देश सभी सम्बन्धित को दिए उन्होंने जनपद में कालाजार के मरीजों के सम्बंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों/आशा बहुओं/ के माध्यम से कालाजार से पीड़ित मरीजों का डाटा एकत्रित कर समुचित इलाज हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। कालाजार मरीजों के लक्षण व उससे वचाव तथा इलाज के बारे में विधिवत जानकारी डॉ0 सागर द्वारा दी गयी, साथ ही उन्होंने बताया कि इस विमारी से निपटने हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। गोल्डेन कार्ड की समीक्षा दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन ग्रामो में गोल्डेन कार्ड नही बने हैं। या बहुत कम बने हैं। ऐसे ग्रामो को चिन्हित कर 15 दिन के अंदर पात्रो का गोल्डन कार्ड हर हाल में उपलब्ध कराएं साथ ही उन्होंने चेताया कि गोल्डन कार्ड में फर्जी का मामला संज्ञान में आने पर सम्बन्धित को बख्शा नही जाएगा समीक्षा दौरान पाया गया कि हाटा, कप्तानगंज, सेवरही, व दुदही में सब से कम गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त बैठक में अब तक गोल्डन कार्ड से इलाज करवाने वाले मरीजो, तथा प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने वालों, सहित भुगतान के सम्बंध में भी समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने नवम्बर से जनवरी तक चलने वाले विशेष टीकाकरण अभियान की समीक्षा दौरान निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार के छूटे हुए टिकाकरण को हर हाल में सभी वच्चों व गर्भवती महिलाओं को लगाया जाना है। इस विशेष अभियान में सभी सम्बन्धित अधिकारी गण विशेष रुचि लेकर शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चिय करेंगे तथा टीकाकरण के समय वच्चे का नाम आशा व ए एनएम का नाम अंकित किये जाने सहित पूर्ण व्योरा की रिपोर्टिंग प्रति दिन समय से उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिए समीक्षा बैठज दौरान दस्तक/संचारी रोग नियंत्रण अभियान,सहित कोविड-19 की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अन्न्पूर्णा गर्ग, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 नरेंद्र गुप्त, जिला विद्द्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, डॉ0 एसपी सिंह, संजय पांडे, डॉ0 ताहिर अली, सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment