पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत
नित्यानंद यादव की रिपोर्ट
जनपद कुशीनगर के ब्लॉक नेबुआ नौरंगिया के अंतर्गत ग्राम सभा मंडार बिन्दवलिया के पूर्व ग्राम प्रधान विद्यावती देवी पत्नी मोती लाल मद्धेशिया के बड़े लड़के विजय कुमार मद्धेशिया ज्यादा दिनों से विमार चल रहे थे उनका गुर्दा व फेफड़ा डैमेज हो चुका था कल दिनांक 19-03-2024 लगभग सांम के समय पी0 जी0 आई0 लखनऊ में अन्तिम सांस ली वह बहुत सुशील व अच्छे स्वभाव का था उसके मृत्यु से पूरे ग्राम सभा में शोक मनाया जा रहा है। उनका आज दिनांक 20-03-2024को अन्तिम संस्कार कर दिया गया है। उनके घर व नात रिस्तेदारो का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments
Post a Comment