उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनायी जानी है।
एम.ए.हक
कुशीनगर सू0वि0 30.12.2020/ जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि प्रदेश के कृषकों द्वारा फुटकर/खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर उर्वरकों के क्रय करने के लिए कैशलेस-डिजीटल प्रारम्भ की जानी है। इस हेतु खुदरा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा निम्न प्रक्रिया अपनायी जानी है। उन्होने बताया कि खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को अपने आउलेटm UPI Code अपने बैंक खाते से
अथवा अन्य भुगतान के तरीके जैसंे- G-Pay, Paytm, Phonepay, Amazone Pay, etc से जनरेट करेंगे तथा सभी खुदरा उर्वरक विक्रेता QR Code Quick Rssponse Code को अपने काउन्टर पर प्रदर्शित करेंगे उन्होने जनपद के समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को द्वारा सम्बन्धित थोक उर्वरक विक्रेता के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि तीन दिन के अन्दर QR Code तत्काल बनवाया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही साथ जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेता को निर्देशित किया गया था कि अपने से सम्बन्धित समस्त फुटकर उर्वरक विक्रेताओं का QR Code शत-प्रतिशत अनिवार्य रूप से दिनांक 05.10.2020 तक बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, परन्तु इस जनपद की प्रगति सन्तोषजनक नही है। ऐसी स्थिति में जनपद के समस्त थोक उर्वरक विक्रेता को निर्देशित किया जाता है। कि दिनंाक 02.01.2021 तक अपने से सम्बन्धित फुटकर उर्वरक विक्रेता का QR Code बनवाया जाना सुनिश्चित करे एवं उसकी प्रति इस कार्यालय को उपलब्ध करादें। साथ ही साथ जिन फुटकर उर्वरक विक्रेता द्वारा QR Code नही बनवाया जाता है तो उर्वरक की आपूर्ति कदापि न करे। अन्यथा की स्थ्तिि में आपका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उर्वरक नियन्त्रण आदेश 1985 के प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही कर दी जायेगी।
Comments
Post a Comment