पश्चिमी चम्पारण जिला में टेक्नोलॉजी, इनोवेशन के माध्यम से लेटेस्ट तकनीक को करेंगे विकसित - जिलाधिकारी

मंजर आलम के साथ फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया कार्यालय जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि एलायड विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने रहे तथा कार्य करने के इच्छुक किसानों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बुजुर्गों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा के साथ पश्चिमी चम्पारण जिला नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। सभी अधिकारियों और किसानों के समन्वित प्रयास से टेक्नोलॉजी, इनोवेशन के माध्यम से लेटेस्ट तकनीक को जिले में विकसित किया जाएगा। इससे एक तरफ जहाँ जिले का समग्र रूप से विकास होगा वहीं किसानों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इच्छुक सभी किसानों को हरसंभव मदद करेगा। किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े इस हेतु संबंधित अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करना है। सभी को मिलजुल कर सकारात्मक भावना के साथ आगे की ओर बढ़ते रहना है। उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर तरीके से कार्य करने हेतु एक चेन की तरह कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि अनयूज्ड चंवर सहित अन्य असिंचित जमीन का कतरा-कतरा यूज कर ज्यादा से ज्यादा इच्छुक किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 29 हजार हेक्टेयर असिंचित एरिया है, सभी को डेवलप करना है। इससे जिले की इकोनॉमी बढ़ेगी तथा किसानों को फायदा होगा। जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 25 हजार मिट्रिक टन मछली की खपत है। जबकि जिले में 11.2 मिट्रिक टन मछली का पैदावार किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त आंकड़ों से ही स्पष्ट है कि अभी भी हमारा जिला बाहर से आने वाली मछलियों पर निर्भर है। सबको सोचना होगा कि आखिर आंध्रा और बंगाल से इतने सस्ते दामों पर मछली कैसे आयात हो रबी है। वह इसलिए कि वहां पर सम्पूर्ण प्रक्रिया के लिए चेन सिस्टम बना हुआ है, अर्थात मछली के बीज, उनके उपयोग के आहार, उनकी प्रोसेसिंग सब एक ही छत के नीचे होती है। हम सभी को यही चेन सिस्टम अपने जिले में भी तैयार करना होगा। ऐसा प्रयास करें कि खपत के अनुरूप मछली का उत्पादन हो और अन्य राज्यों में भी भेजा जा सके। साथ ही मछली उत्पादन हेतु सिडलिंग, सीड मिल के अधिष्ठापन हेतु भी कार्रवाई करें। बैठक के दौरान पूजा सिंह द्वारा केले के थम्ब से बनाने वाले रेशा औऱ उससे बने सामग्रियों को प्रदर्शित किया गया। वहीं नितिन भारद्वाज द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार कराये जा रहे मोतियों का भी अवलोकन किया और इसके उत्पादन से होने वाले मुनाफे की जानकारी सभी को दिलाई। वहीं बायो फ्लॉक तकनीक पर आधारित मछली पालन में भी नवीन प्रयोग की चर्चा की गयी। इसी प्रकार से मशरूम की खेती के लिए भी स्पॉन यहीं तैयार किया जाय, उनकी प्रोसेसिंग यूनिट भी यही लगे। जिलाधिकारी ने जिले में कृषि और अलाइड क्षेत्र अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की बारीकी से जानकारी ली। बैठक के दौरान बी.टेक. और एम.टेक् किये युवा भी उपस्थित थे। जहाँ विवेक पांडे के द्वारा बायो CNG के उपयोग से ट्रैक्टर पर प्रति घंटा 300/- लागत से कम यानी 15/- लागत की महीन जानकारी दी गयी। वहीं अतुल वत्स के द्वारा मशरूम की खेती करने को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि वे युवा उसे मानते हैं जो प्राणवान हों। इसके लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। बैठक के दौरान राघव शरण प्रसाद, विजय कुमार पांडे उर्फ आलू पांडेय, शिशिर दुबे, सुनील जायसवाल इत्यादि व्यक्ति जो अपने जीवन के 50 बसंत पार कर चुके हैं भी उपस्थित थे और उनके द्वारा करी क्षेत्र में अपने अनुभव शेयर किया गया। बैठक के दौरान ना केवल कृषि उत्पादन की चर्चा की गई बल्कि नवीनतम तकनीक पर आधारित सॉफ्टवेयर, एप्प, वेबसाइट के माध्यम से इसकी बिक्री की भी चर्चा हुई। रामनगर से आये  विवेक सोनी ने nearme एप्प के माध्यम से on call डेली नीड्स की वस्तुओं की बिक्री की जानकारी साझा किया गया। इसके साथ ही अन्य के द्वारा भी इस कार्य मे सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि एवम अलाइड विभाग चाहे वो उद्यान हैं, मत्स्य हैं या जीविका है, जो भी विभाग हैं, उन्हें समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता है और साथ के नवीन तकनीक का भी उपयोग करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, एसडीएम, बगहा, श्री शेखर आनंद, एसडीओ, बेतिया, श्री विद्यानाथ पासवान, सहायक समाहर्त्ता, श्री कुमार अनुराग, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री विजय प्रकाश, जिला मत्स्य पदाधिकारी, श्री सूर्य प्रकाश राम सहित सभी वरीय उप समाहर्त्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन