प्राइवेट स्कूलों ने सरकार को दिया अल्टीमेटम- '6 फरवरी तक खोलें स्कूल, नहीं तो 7 से राज्यव्यापी आंदोलन
फैयाज अहमद खान की रिपोर्ट
बिहार: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने बिहार सरकार को स्कूल खोलने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा है कि स्कूल नहीं खुला तो शिक्षा आंदोलन किया जाएगा अगर 6 फरवरी तक दिशा निर्देश पारित नहीं होगा तो 7 फरवरी से राज्य में इस आंदोलन की शुरुआत कर दी जाएगी. यह घोषणा एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद करके सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। स्कूल को खोलने की मांग को लेकर एसोसिएशन द्वारा सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि कोरोना के कारण विद्यालयों को बंद रखने का कोई औचित्य नहीं है। महाराष्ट्र जैसे राज्य जहां संक्रमण का सबसे ज्यादा असर है। और मामले हैं, वहां राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय खुल चुके हैं. लेकिन बिहार में विद्यालय क्यों नहीं खुल रहे हैं, यह सरकार से जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के बंद होने के बावजूद सरकार उनसे ट्रांसपोर्ट टैक्स बिजली बिल और अन्य प्रकार के कर वसूल कर रही है। ऐसे में काफी संख्या में छोटे प्राइवेट स्कूल बंद हो रहे हैं। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के प्रति राज्य सरकार के इस उदासीन रवैये को देखते हुए निजी विद्यालयों के संचालक शिक्षक और कर्मचारी राज्यव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए हैं. यदि 6 फरवरी 2022 तक स्कूलों को खोलने के लिए आदेश नहीं पारित किया गया, तो सभी जिला के निजी विद्यालय से जुड़े शिक्षक, संचालक और स्टाफ विशाल आंदोलन करने पटना आ जाएंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और शिक्षा विभाग की होगी.उन्होंने कहा कि बिहार बोर्ड और बिहार सरकार के दिशा निर्देश से निजी विद्यालयों के भवनों में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. अभी के समय विद्यालयों का भवन शुल्क, बिजली बिल इत्यादि कई प्रकार के शुल्क निजी विद्यालयों को देने पड़ रहे हैं, ऐसे में वह सरकार से मांग करते हैं कि निजी विद्यालयों में यदि बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाए तो बोर्ड द्वारा विद्यालय को भवन इस्तेमाल करने के लिए उसका शुल्क तय करके दिया जाए. इसके साथ ही निजी विद्यालयों के पुनर्स्थापना के लिए उचित पैकेज की घोषणा की जाए. राज्य सरकार निजी विद्यालयों का सभी टैक्स की राशि को माफ करने के लिए उचित दिशा निर्देश पारित करें और बैंक के ईएमआई पर लगने वाले ब्याज को माफ किया जाए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसोसिएशन की संयुक्त सचिव इफत रहमान, डॉ उमेश प्रसाद, वीरेंद्र कुमार और एसोसिएशन की सचिव फौजिया खान मौजूद रहीं।
Comments
Post a Comment