आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का किया गया आयोजन

एम. ए. हक
कुशीनगर: 23 सितंबर 2022 को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 04 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे थे उपस्थित लाभार्थीगण तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए माननीय सांसद ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री  राष्ट्र विकास, गांव, गरीब किसानों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। नि:सहाय परिवारों को  कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज की मुख्य विकास धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन्हीं अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है। उन्होंने कहा कि बीते सालों में कई असाध्य रोग से ग्रसित ऐसे बीमारों के परिजन, नेता और अधिकारियों के दरवाजे पर गुहार लगाते थे, किंतु समुचित ढंग से उनको मदद नहीं मिल पाती थी। उन्हें खेत बेच कर या जीवन की सारी कमाई इलाज में खर्च करने को मजबूर होना पड़ता था। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से गरीब परिवारों के पास यदि कार्ड की सुविधा हो तो असाध्य रोगों के लिए अब उन्हें किसी के आगे घुटने नहीं टेकने पड़ेंगे। वे आत्मनिर्भर होंगे तथा उनका नि:शुल्क इलाज होगा मा0 सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 26% लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया जा चुका है जनपद कुशीनगर में यह प्रतिशतता 28 .54% है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से कार्ड वितरण में तीव्रता लाने हेतु कहा इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि 23 सितंबर को आयुष्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है क्योंकि इसी दिवस से आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत हुई थी उन्होंने कहा कि इस के दो पहलू हैं स्वास्थ्य जागरूकता तथा स्वास्थ्य सुरक्षा। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति  कार्ड बनवाने से ना चुके। जागरूकता का समुचित प्रसार हो। उन्होंने कहा की आशाओं के द्वारा भी आयुष्मान कार्ड फेस ऑथेंटिकेशन ऐप के माध्यम से बनवाया जा रहा है। इससे पहले सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ से आए नाट्य दल की  महिला सशक्तिकरण व जागरूकता विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति भी हुई इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद 74 स्थान से 30 वें स्थान पर पहुंच गया है। जनपद में अभी तक  04 लाख 25 हज़ार 953 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 01 लाख 23 हज़ार 798 अंत्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। उज्जवला योजना के लाभार्थी भी पात्रता की श्रेणी में आते हैं।इस अवसर पर कुछ लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए इनमें नूरजहां खातून, प्रेम शीला देवी, राजकुमार, संतोष कुशवाहा, संजू,  जैमूल निशा, राम आशीष, आसिफ अंसारी, सुभाष प्रसाद आदि प्रमुख थे। इस क्रम में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया व नव जीवन ज्योति अस्पताल पडरौना के संचालक को  इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया। कुछ सीएससी संचालकों को भी सम्मानित किया गया इसमें प्रदीप कुमार गिरी, सौरभ पांडेय, हकीम अंसारी, विश्वकर्मा गुप्ता, हृदयानंद,  सफायत अली मंसूरी आदि थे इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल,  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, अन्य जनप्रतिनिधि गण तथा अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन