आखिरकार मारा गया आदमीखोर बाघ ग्रामीणों ने ली राहत के सांस

प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: पश्चिमी चंपारण बगहा दिनांक 08 अक्तूबर 2022 को पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले के बगहा पुलिस जिला के गोवर्धना थाना अंतर्गत बलुआ गांव में शनिवार के सुबह आदमखोर बाघ के हमला में मां और बेटा के एक साथ मारे जाने के बाद प्रशासन और वन विभाग के सात घंटा कड़ी मशक्कत करने के बाद आदमखोर बाघ को 4 गोली मारकर शूट करने में सफलता मिल गयी है। शनिवार के सुबह दो लोगों के मार जाने की सूचना पाये जाने के बाद बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्रा और बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर वन विभाग के साथ कामयाबी पाने के लिए रणनीत में लगे रहें, जिससे कि आदमखोर बाघ को मौत के घाट उतारा जा सके उल्लेखनीय है। कि आदमखोर बाघ के खात्मे के लिए नेपाल के चितवन जंगल से विशेषज्ञ को भी बुलाया गया गन्ने की खेत में बाघ की छुपे होने की सूचना पर वन विभाग के द्वारा जाल से घेराबंदी करने की कोशिश भी लगातार की जाती रही वही इस मिशन में ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर बाघ को पहले चिन्हित किया गया फिर जाल से छिपे हुए गन्ना के खेत को चारों तरफ से घेराबंदी करके आदमखोर बाघ को मार गिराने में कामयाबी हासिल हुई जानकारी हो कि वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना का आदमखोर बाघ लगातार तीन दिन में 4 लोग को मौत के घाट उतार दिया 
गोबर्धना थाना क्षेत्र के बलूआ गांव में शनिवार की सुबह मां और बेटे पर हमला कर दिया इसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई आज के बाघ हमले में हुई मौत ( मां और बेटे) के पोस्टमार्टम के लिए शव को मृतक के परिजन नहीं दे रहे थे हालांकि वन विभाग ने  घटना में हुई दो लोगों की मौत पर 10 लाख मुआवजे देने की घोषणा की। जानकारी हो कि विगत पूरे 9 माह के अंदर आदमखोर बाघ ने 9 लोगों को अपना निशाना बनाया हर बार  प्रशासन और ग्रामीणों को चकमा देकर लोगों पर जानलेवा हमला करता रहा, परन्तु शनिवार को स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने मिलकर बाघ को घेरने और मारने में सफल रहें इस दौरान ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग और प्रशासन के यू लोगों को काफी झेलना पड़ा बाघ के मारे जाने की सूचना के बाद ग्रामीणों में राहत मिलते देखा गया।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन