24 जुलाई से 29 जुलाई तक 'सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह जनपद में

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 26 जुलाई 2023 को अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया कि वर्तमान सत्र में मानसून के कारण गत दिनों से कतिपय जनपदों में अत्यधिक वर्ष हो रही है। इस मौसम में जलजनित बिमारियों के साथ-साथ सर्पदंश की घटनाओं में भी प्रायः वृद्धि हो जाती है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा सर्पदंश की घटनाओं 2018 मे राज्य आपदा धेषित किया गया गया है। सर्पदंश की घटनाओ को जनजागरूकता एवं व्यापक चिकित्सा प्रबंधन द्वारा न्यूनीकृत किया जा सकता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया की जनपद में 24 जुलाई 2023 से 29 जुलाई तक सर्पदंश सुरक्षा सप्ताह घोषित करते हुए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्देश सम्बन्धित को दिए गए हैं। जिसमे सर्पदंश के उपाय, सर्पदंश की स्थिति में क्या करे क्या न करे, तथा रेडियो, टी०वी०, न्यूज पेपर आदि के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कराने व साथ-साथ सर्पदंश से होने वाली जनहानि को रोकने के लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधिनस्थ प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम व अन्य दवाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें उन्होंने बताया कि कई परिस्थितियों में काटने वाला सांप नजर नहीं आता है। तो काटने वाले सांप को लक्षणों को संकेतों के साथ पहचाना जा सकता है। जैसे पेट में दर्द ,गहरे भूरे रंग का पेशाब आना , रक्त का थक्का जमना ,व सूजन आना सर्पदंश के कारण शरीर में लकवा की पहचान करने के लिए आवश्यक लक्षणों से अपर जिलाधिकारी ने अवगत कराया जैसे दोहरी दृष्टि अर्थात दोनों आंखों से एक के बजाय दो छवियां अलग-अलग दिखना, आवाज का पतला होना या पिच में कमी आना, पलकों का गिरना अर्थात आंखें खोलने में परेशानी महसूस होना, सांस लेने में तकलीफ होना, निगलने में असमर्थता महसूस करना, बोलने में कठिनाई होना उपरोक्त में से कोई भी लक्षण दिखने पर प्रभावित व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाना चाहिए तथा उसकी जांच करवानी चाहिए सर्पदंश के मामले में अगर तुरंत अस्पताल नहीं ले जा सकते हैं। तो यह प्राथमिक उपचार किया जाना चाहिए सबसे पहले रोगी को आश्वस्त करें क्योंकि लगभग 70 से 80% सांप के काटने के मामले गैरविषैले होते हैं ,शरीर के प्रभावित हिस्से से अंगूठियां, घड़ी, आभूषण ,जूते व तंग कपड़े हटा दें ताकि प्रभावित हिस्से में रक्त की आपूर्ति ना रुके सर्पदंश से प्रभावित अंग को स्थिर कर दें उसे हिलाने से बचें। पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए सांप काटने की स्थिति में सांप के रंग और आकार को देखने और याद रखने की कोशिश करनी चाहिए पीड़ित व्यक्ति का सिर ऊंचा करके लिटाना या बैठाना चाहिए, घाव को तुरंत साबुन और गर्म पानी से साफ करना चाहिए, स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता के लिए 1075 पर संपर्क करना चाहिए या अपने स्थानीय विष नियंत्रक केंद्र से संपर्क करना चाहिए कटे हुए अंग को पट्टी सूती कपड़े से बांध देना चाहिए ,उन्हें शांत और स्थिर रहने के लिए कहना चाहिए,दंश को साफ व सूखे कपड़े से ढक देना चाहिए तथा ऊंची जमीन पर जाने के लिए पानी में तैरते समय सांपों से सावधान रहना चाहिए, सांपों को अपने आसपास देखने पर धीरे-धीरे उससे पीछे हटना चाहिए ,सांपों को पकड़ने या मारने की कोशिश नहीं करनी चाहिए मलबे या अन्य वस्तुओं के नीचे सांप हो सकते हैं। इसलिए सतर्क रहना चाहिए आपके घर में सांप होने की स्थिति में तुरंत अपने कम्युनिटी में पशु नियंत्रक के नंबर पर कॉल करना चाहिए सर्पदंश से संबंधित आनलाईन आई०ई०सी० मैटीरियल श्री रवि प्रताप राय आपदा विशेषज्ञ कुशीनगर (9450724116) से संपर्क कर किया जा सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन