मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता व अपर जिलाधिकारी की उपस्थिति में शासन द्वारा निर्धारित नवीन 37 विन्दुओ से सम्बन्धित विकास कार्यो की हुई समीक्षा

एम. ए. हक
कुशीनगर: दिनांक 19 जुलाई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी के 37 महत्वपूर्ण प्राथमिकता विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न की गई उक्त बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई प्रमुख विभागों में लघु सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग, प्रोबेशन, आईसीडीएस, कौशल विकास, जल निगम, आवास योजना, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग आदि शामिल थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक दौरान जिला उद्यान अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देशित किये इस क्रम में विद्युत विभाग के बकाया बिल के भुगतान, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का निस्तारण के संदर्भ में समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि झटपट पोर्टल पर लंबित आवेदनों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाए, तथा बकाया बिलों के भुगतान की प्रक्रिया पूरी करवाई जाए लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्यो की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से नई सड़कों के संदर्भ में लक्ष्य एवं पूर्ण होने की अवधि जानी तथा सभी नए कार्यों को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा तथा सेतु निर्माण के संदर्भ में कराए गए कार्यों के बारे में भी  आवश्यक निर्देश दिए गए कृषि विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, सोलर फोटोवॉल्टिक सिंचाई पंप, फसल बीमा आदि के संबंध में जानकारी ली गई। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से निराश्रित गोवंश संरक्षण, टीकाकरण, इयर टैगिंग की जानकारी ली गई चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड की स्थिति, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि के संदर्भ में अद्यतन जानकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ली गई तथा  मुख्य विकास अधिकारी ने आयुष्मान कार्ड को बनाए जाने में तेज़ी लाने, परिवार नियोजन आदि के बारे में लक्ष्य प्राप्ति  के निर्देश दिए जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक प्रियदर्शी से सामुदायिक शौचालय की प्रगति जानी गयी लंबित शौचालयों को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए गए हैंडपंप रिबोर /मरम्मत के संदर्भ में टीम लगाकर कार्य को पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की व जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्मित पंचायत भवनों को फंक्शनल करवाने हेतु निर्देश दिया गया पंचायत भवनों में फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र के सक्रिय करने के भी निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने डी पी आर ओ को निर्देशित किया कि वैसे पंचायत सहायक जिनका आयुष्मान कार्ड बनाने व बिजली कनेक्शन में कमतर प्रदर्शन है उन पर कार्रवाई की जाए बैठक में कौशल विकास मिशन ,उपायुक्त एनआरएलएम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला समूहों का गठन शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य की तीव्रता बढ़ाएं, नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करें, कार्यो का साप्ताहिक लक्ष्य तय करें। सभी लंबित मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण करें। सभी प्रकार की पेंशन योजना में सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को संबोधित करते हुए बताया कि आई जी आर एस पोर्टल पर विभागीय शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन स्तर पर आईजीआरएस के मामलों की साप्ताहिक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग मंगलवार को होती है खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों की नंबर व  रैंकिंग दोनों प्रभावित होती है अगर कोई आईजीआरएस संदर्भ डिफाल्टर होते हैं या समय से निस्तारित नहीं हो पाते हैं तो उसमे 2 अंक की कटौती की जाती है अगर आवेदन कर्ता प्रार्थना पत्र के निस्तारण से असंतुष्ट है तो उसका फीडबैक लिया जाता है एवं 41% से अधिक असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर जिले की 2 अंक काट लिए जाते हैं तथा खराब गुणवत्ता के निस्तारण करने पर तथा  श्रेणी सी अगर कोई संदर्भ होता है तो उसमें भी नंबर कटता है। जांच आख्या के दौरान अगर कोई प्रार्थना पत्र न्यायालय में दर्ज है तो न्यायालय का वाद संख्या एवं तारीख भी निस्तारण आख्या में लिखें तथा पुरानी रिपोर्ट कभी नहीं लगाएं प्रत्येक प्रार्थना पत्र की अद्यतन जानकारी लेते हुए अद्यतन आख्या ही प्रेषित करें। निस्तारित आख्या पर स्वयं विभागाध्यक्ष दूरभाष से संपर्क स्थापित कर करॉस चेक करें क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग शासन स्तर पर होती है। अगर कोई प्रार्थना पत्र दो विभागों से संबंधित है तो आपसी सामंजस्य बनाकर प्रार्थना पत्र का निस्तारण करें एवं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें क्योंकि इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित होती है।कमतर प्रदर्शन करने वाले विभाग अपना प्रदर्शन में सुधार लावें। जिले की रैंकिंग के साथ-साथ शिकायत निस्तारण के मामले में विभाग की रैंकिंग भी तय की जाएगी इस अवसर पर  परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, डीसी मनरेगा राकेश कुमार जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह व अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन