राज्यमंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले में वृक्षारोपण महाअभियान की गई शुरुआत

एम. ए. हक
कुशीनगर: जनपद के ग्राम बसहिया उर्फ कप्तानगंज और बरवा फार्म में दिनांक 22 जुलाई 2023 को वृक्षारोपण जन अभियान 2023 के अंतर्गत मुख्य अतिथि मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उ0प्र0 श्री दिनेश प्रताप सिंह जी की अध्यक्षता में, मा0 विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र कुशवाहा एवं मा0 विधायक कुशीनगर पी एन पाठक, मण्डलायुक्त  गोरखपुर मंडल गोरखपुर अनिल ढींगरा जी, जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी के साथ मनाया गया तत्पश्चात मा0विधायक एवं आयुक्त महोदय तथा जिलाधिकारी महोदय व मुख्य विकास अधिकारी ने एक एक पौधारोपण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी ने एक पौधारोपण कर इस महाअभियान की शुरुआत की संबोधन के दौरान माननीय राज्य मंत्री श्री दिनेश प्रताप जी ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के वृहद वृक्षारोपण के संकल्प को दोहराया तथा यह बताया कि पूरे राज्य भर में 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने संकल्प किया है। तथा 35 करोड़ के सापेक्ष जनपद कुशीनगर में 38 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसका क्रियान्वयन एवं जिम्मेदारी अलग-अलग विभागों को दी गई है ।इसके साथ ही माननीय राज्य मंत्री जी ने कहा की जनपद में चल रही बाल वृक्ष भंडारा योजना कक्षा 1 से लेकर 6 तक के 42 विद्यालयों में बच्चों के माध्यम से वृक्षारोपण के कार्य को तथा नगर वन, ग्राम वन ,आयुष वन, नंदन वन के स्थापना कार्य को सराहा। मा0राज्य मंत्री जी ने औषधीय गुण वाले  व फलदार वृक्ष बेल,पीपल,आम, लसोड़ा,नीम,इमली आदि वृक्षों को लगवाने के लिए डीएफओ को निर्देशित किया  तथा समस्त जनपद वासियों से यह आग्रह किया कि आप आस्था स्थल जैसे मंदिर, सैयद स्थान आदि के पास औषधीय गुणों वाले वृक्षों को जरूर लगाएं इससे हमारे प्रकृति का संरक्षण भी होगा तथा ग्लोबल वार्मिंग से बचने में सहायक सिद्ध होगा कोरोना काल में चल रहे पूरे विश्व में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को याद करते हुए बताया कि यह पेड़ ही है जो ऑक्सीजन का मूल स्रोत है इसीलिए हमें प्रकृति के संरक्षण हेतु पेड़ों को कटने से बचाना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर अपने प्रकृति को स्वच्छ और सुंदर बनाना चाहिए। माननीय मंत्री जी ने पेड़ लगाओ और प्रकृति बचाओ का नारा दिया तथा  यह भी कहा की एक पेड़ 10 पुत्रो के समान है इसलिए  आप इनकी देखभाल करें। प्रदेश में 38 लाख वृक्षों के सापेक्ष 45 लाख के वृक्षारोपण के लक्ष्य को सराहा एवं जिलाधिकारी के दिशानिर्देशों में चल रहे वृक्षारोपण महाअभियान की सराहना की तथा  उपस्थित समस्त लोगों से आग्रह किया की वे ऐसे पेड़ों को लगाए जो औषधीय गुण वाले हो एवं फलदार हो ,ऐसे वृक्षों को लगाकर उनका हमें संरक्षण भी करना है इनकी देखभाल कम से कम 6 महीनों  से लेकर 3 साल तक  करनी है  ताकि हमारे पेड़ के साथ हमारी भावी पीढ़ियां ही सुरक्षित हो सके हमारी भावी पीढ़ियां ऐसे पेड़ों के बारे में जाने जो आज लुप्त होने की कगार पर है  तथा उनका संरक्षण कर सके एवं  पांच बच्चो को एक एक पौधा देकर पृथ्वी को हरा भरा करने का संदेश दिया संबोधन के दौरान मा0 विधायक कुशीनगर सुरेंद्र कुशवाहा जी ने मुख्य अतिथि  एवं समस्त उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा प्रदेश  भर में चल रही मा0 मुख्यमंत्री जी की इस वृक्षारोपण संकल्प व महाअभियान के बारे में क्षेत्र वासियों को अवगत कराया, तथा अपने क्षेत्र वासियों को वृक्षारोपण के फायदों को बताया।
संबोधन के दौरान मा0 विधायक कसया पी एन पाठक जी ने मुख्य अतिथि एवं समस्त उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के संकल्प के बारे में तथा इसे पूरा करने हेतु इस महाअभियान के बारे में लोगो को बताया और अपने क्षेत्र में लगने वाले सुबह से लेकर अब तक के वृक्षारोपण के बारे में सबको अवगत कराया । विधायक जी ने  औषधीय गुण वाले फलदार वृक्ष के फायदों के बारे में लोगो को बताया तथा अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण तथा इसके संरक्षण हेतु लोगो को जागरूक भी किया मंडलायुक्त गोरखपुर ने इस महाअभियान की प्रगति का जायजा लिया एवं पौध उठान के सापेक्ष वृक्षारोपण की प्रगति के बारे में जाना ,तथा किस विभाग के द्वारा अभी तक कितना प्रतिशत वृक्ष लगा दिया गया इसका जायजा भी लिया इसकी मॉनिटरिंग के संबंध में उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी  रमेश रंजन ने बताया की हम जनपद भर में 38 लाख वृक्षों के सापेक्ष 45 लाख वृक्षारोपण करेंगे जिसकी निगरानी हेतु टीम का गठन किया गया है। इस बार वृक्षारोपण 60 जगहों पर मियावाकी पद्धति से किया जाएगा। मियावाकी पद्धति में 1 वर्गमीटर  में 3 से 4 पौधे लगाए जाते हैं जिससे घना पेड़ लगते है। जगह जगह वन वाटिका, ग्राम वन आदि स्थापित किए जा रहे हैं एवं समस्त जनपद वासियों से यह अपील की कि आप अपने घर के आगे एक एक वृक्ष लगाएं तथा कम से कम 3 सालों तक इसकी देखभाल करें इसके बाद वृक्ष अपने आप ही सक्षम हो जाते हैं और कुशीनगर को ग्रीन सिटी बनाने में अपना योगदान दें कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में 38 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ,जिसकी जिम्मेदारी सभी विभागों को दी गई है। जनपद में चल रहे बाल वृक्ष भंडारा योजना के तहत 42 विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 6 तक के बच्चों के माध्यम से वृक्ष  लगवाया जाएगा उनका संरक्षण करने हेतु उन्हें जागरूक भी किया जाएगा कार्यक्रम के दौरान डीएफओ अनिल श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी रत्निका जी एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष/चेयरमैन एवं अन्य उच्च अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन