आई.एस.ए. वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसायटी, गोरखपुर द्वारा कम्पोजिट विद्यालय मे 'जल जागरुकता' कार्यक्रम का किया आयोजन

एम. ए. हक 
कुशीनगर: श्री पंकज कुमार अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) कुशीनगर के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी परियोजना" जल जीवन मिशन" हर घर जल" के सफल क्रियान्वयन हेतु चयनित इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी (आई.एस.ए.) वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसायटी, गोरखपुर के द्वारा ग्राम पंचायत चौराधिर पट्टी के कम्पोजिट विद्यालय मे 'जल जागरुकता' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जल जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम श्रीमति गर्विता मल्ल जी
प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत चौराधिर पट्टी के नेतृत्व मे विद्यालय के छात्रों द्वारा ग्राम पंचायत में जल जागरूकता हेतु पानी को हम बचायेंगे - देश में खुशहाली लायेंगे, जल को बचाना है - विश्व को खुशहाल बनाना है, जल संरक्षण है एक संकल्प - नही है इसका दूसरा कोई विकल्प, जल संरक्षण को अपनाना होगा - हर व्यक्ति तक जल पहुंचाना होगा,  आदि प्रेरक नारों का उदघोष करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई ,प्रभात फेरी के समापन के उपरांत विद्यालय मे छात्रों को संबोधित करते हुए श्रीमति गर्विता मल्ल जी प्रधानाध्यापिका  कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत चौराधिर पट्टी द्वारा जल के महत्व के बारे मे जागरूक करते हुए अवगत कराया गया कि जल हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक घटक है, इससे हम वाकिफ तो हैं लेकिन उसके संरक्षण को लेकर आज भी जागरूक नहीं हैं,जल एक सीमित संसाधन है। और अब यह सुनिश्चित करना अति आवश्यक है कि जल का जिम्मेदारी से समुचित उपयोग किया जाए आज देश और दुनिया के कई हिस्सों में पानी की कमी होती जा रही है। लोगों को अपनी दैनिक आवश्यकताओं के साथ ही पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा इसलिए जल संरक्षण को लेकर जागरूक होने की जरूरत है साथ ही जल की बर्बादी करना बन्द करें और अत्यधिक वर्षा जल की प्राप्ति हेतु अधिक से अधिक पौधों को लगाया जाए, इसी क्रम में श्री संदीप शर्मा टीम लीडर द्वारा छात्रों को बताया गया कि जल जीवन मिशन का एक ही मकसद है कि हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल मिल सके ताकि उसका स्वास्थ्य ठीक रहे।
वास्तव में जल का शुद्ध होना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इसके माध्यम से ही पूरे शरीर में पोषक तत्व जैसे कि विटामिन, मिनरल और ग्लूकोज प्रभावित होते हैं। खाना खाने के बाद उसे पचाने की क्रिया में पानी की अहम भूमिका होती है। ऐसी स्थिति में यदि शरीर को स्वच्छ जल न मिले तो जो कुछ भी खाया या पीया है, वह निरर्थक ही नहीं बल्कि जानलेवा साबित हो सकता है। क्योंकि पचाने की क्रिया में यदि हमारे शरीर में अशुद्ध जल मौजूद है तो वह अन्य खायी गई सामग्री को भी दूषित कर देता है। ऐसी स्थिति में पेयजल का शुद्ध होना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति गर्विता मल्ल जी प्रधानाध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत चौराधिर पट्टी द्वारा आई.एस.ए. -वेड इम्पार्ट नेचुरल सोसायटी, गोरखपुर द्वारा विद्यालय में नियमित हैंड वाश, जल जागरुकता, जल संरक्षण एवं  सँक्रमण नियंत्ररण, हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने हेतु सराहना करते हुए  संस्था का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंदना कुमारी  (सहायक अध्यापिका), श्रीमति बंदना सिंह (शिक्षा मित्र), सुनील कुमार, मो हबीब,अयुब अंसारी, राहुल कुमार, कुमारी आराध्या, कुमारी वंदना, करण, अंश, कुमारी नमिषा,कुमारी अंशिका, मोहम्मद आरिफ ,अक्षय ,विवेक ,प्रिंस, रणवीर ,आलम  ईत्यादि की सहभागिता एवं सहयोग रहा |

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन