Posts

Showing posts from January, 2025

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर एक बेहतरीन तकरीर

Image
एम. ए. हक  मौलाना मुफ्ती शाहबाज आलम अशरफ़ी, हुसैन मस्जिद, गणेशपटी, पडरौना जिला कुशीनगर, के एक बेहतरीन तकरीर शुरुआत: अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 26 जनवरी का यह मुबारक दिन, हमारे वतन हिंदुस्तान के लिए एक तारीखी और यादगार दिन है। इस दिन हमारा प्यारा देश एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना और भारतीय संविधान लागू हुआ यह दिन हमें न केवल हमारी आज़ादी की अहमियत याद दिलाता है। बल्कि यह भी सिखाता है। कि हम अपने वतन की तरक्की और भाईचारे के लिए काम करें।   मुख्य बातें: 1.इस्लाम और वतन की मोहब्बत हमारे प्यारे नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) ने वतन से मोहब्बत को ईमान का हिस्सा बताया है। और वतन के लिए वफादारी करना हर मुसलमान का फर्ज है। 2.संविधान की अहमियत:  हमारा संविधान हर मज़हब, हर जाति, और हर तबके को बराबरी का हक देता है। और यह हमें इंसानियत और अद्ल-ओ-इंसाफ का पैगाम देता है।   3.हमारी जिम्मेदारियां: हमें वतन की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए मेहनत करनी चाहिए और तालीम हासिल करना, भाईचारा कायम रखना और गलत राहों से बचना, ये हमारी असल जिम्मेदारियां हैं...

पंचायत सहायकों ने समस्याओं को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन

Image
एम. ए. हक शाहजहांपुर: आज रविवार 19 जनवरी 2025 को जनपद की सभी ब्लॉकों के पंचायत सहायक एकत्रित होकर माननीय ददरौल विधायक श्री अरविंद सिंह जी को अपनी समस्याओं को ज्ञापन सौंपा पंचायत सहायकों ने बताया कि हम सभी पंचायत सहायक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कर रहे हैं ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर विभिन्न ऑनलाइन कार्यों को संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं किंतु हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्राप्त हो रहे मानदेय तथा सुविधाओं के बीच काफी असमानता है अतः हम पंचायत सहायकों की निम्नलिखित मांगों को आपकी सरकार के समझ प्रस्तुत करते हुए उनके शीघ्र समाधान की अपेक्षा करते हैं पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाकर 26910 ₹ प्रतिमाह (न्यूनतम कुशल मजदूरी दर ) के आधार पर किया जाए इसके साथ ही इसे ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाए और पंचायत सहायक को प्रति आवेदन मिलने वाली 5 ₹ प्रोत्साहन राशि को ग्राम निधि में ही भेज दिया जाए अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए और उन्हे...

ब्रेकिंग न्यूज

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट कुशीनगर: दिनांक 17 जनवरी 2025 को गन्ना लदा ट्राले की चपेट में आने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, 👉 घर से गैस सिलेंडर लेकर बाजार जा रहा था मृतक, 👉 हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, 👉 मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजी, 👉 ट्राले को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस, 👉 नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा-ढोलहा मार्ग पर स्थित कोटवा बाड़ी के पास हुआ हादसा।

कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यालय दिनाँक 16- से लेकर 18 तक रहेगी बन्द

Image
लकमुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट जनपद कुशीनगर के जिलाधिकारी ने समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय की छुट्टी ठंड को देखते हुए दिनांक 16 से 18 तक बन्द करने का आदेश जारी किया गया है सभी विद्यालय को सूचित किया गया है इसका पालन कराया जाने की निर्देश दिया गया है। 

अज्ञात कारणों के वजह से आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख

संवाददाता गणेश वर्मा की रिपोर्ट महराजगंज: घुघली महाराजगंज के उपनगर के वार्ड नंबर 6 मे मद्धेशिया ट्रेडिंग कंपनी के जयप्रकाश मद्धेशिया की किरण की दुकान है जिसका गोदाम दुकान के ठीक सामने है किसी अज्ञात कारणों से आज सुबह 4:00 बजे आग लगने की सूचना प्रार्थी को आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी मौके पर प्रार्थी पहुंचकर देखा गोदाम में रखा हुआ सामान जल रहा था इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबु पा लिया जिसमें जयप्रकाश मद्धेशिया की गोदाम में₹2500000 का सामान जलकर राख हो गया था इसकी तहरीर घुघली थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दे दी गई है।