अज्ञात कारणों के वजह से आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख


संवाददाता गणेश वर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज: घुघली महाराजगंज के उपनगर के वार्ड नंबर 6 मे मद्धेशिया ट्रेडिंग कंपनी के जयप्रकाश मद्धेशिया की किरण की दुकान है जिसका गोदाम दुकान के ठीक सामने है किसी अज्ञात कारणों से आज सुबह 4:00 बजे आग लगने की सूचना प्रार्थी को आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी मौके पर प्रार्थी पहुंचकर देखा गोदाम में रखा हुआ सामान जल रहा था इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी मौके पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां पहुंचकर आग पर काबु पा लिया जिसमें जयप्रकाश मद्धेशिया की गोदाम में₹2500000 का सामान जलकर राख हो गया था इसकी तहरीर घुघली थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दे दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

राजकुमार साहनी को गन्ना वाली ट्राले ने कुचला मौके पर हुई मौत

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

हत्या के मामले में तीन महिला व तीन पुरुष सहित 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार