पंचायत सहायकों ने समस्याओं को लेकर विधायक को सौपा ज्ञापन

एम. ए. हक
शाहजहांपुर: आज रविवार 19 जनवरी 2025 को जनपद की सभी ब्लॉकों के पंचायत सहायक एकत्रित होकर माननीय ददरौल विधायक श्री अरविंद सिंह जी को अपनी समस्याओं को ज्ञापन सौंपा पंचायत सहायकों ने बताया कि हम सभी पंचायत सहायक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कर रहे हैं ग्राम पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से लेकर विभिन्न ऑनलाइन कार्यों को संपादित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं किंतु हमारे द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्राप्त हो रहे मानदेय तथा सुविधाओं के बीच काफी असमानता है अतः हम पंचायत सहायकों की निम्नलिखित मांगों को आपकी सरकार के समझ प्रस्तुत करते हुए उनके शीघ्र समाधान की अपेक्षा करते हैं पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाकर 26910 ₹ प्रतिमाह (न्यूनतम कुशल मजदूरी दर ) के आधार पर किया जाए इसके साथ ही इसे ग्राम निधि से हटाकर राज्य पोषित किया जाए और पंचायत सहायक को प्रति आवेदन मिलने वाली 5 ₹ प्रोत्साहन राशि को ग्राम निधि में ही भेज दिया जाए अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाई जाए और उन्हें स्थाई किया जाए ताकि अधिक स्थायित्व और सुरक्षा के साथ अपनी सेवाएं दे सकें महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू किया जाए साथ ही नगर पंचायत में जाने वाली ग्राम पंचायत के पंचायत सहायकों को अन्य रिक्त ग्राम पंचायतो में समायोजित किया जाए पंचायत सहायक लगभग पंचायत सचिव के समान कार्य कर रहे हैं अतः ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त पदों पर पंचायत सहायकों को आरक्षण प्रदान किया जाए पंचायत सहायकों द्वारा विभिन्न सर्वेक्षण कार्य ऑनलाइन किए जाते हैं। जिनके लिए उच्च गुणवत्ता वाले मोबाइल फोन या टैबलेट की आवश्यकता होती है। सरकार से आग्रह है। कि हमें यह उपकरण प्रदान किए जाएं पंचायत सहायकों के परिवारों को आयुष्मान भारत योजना में जोड़ा जाए ताकि वे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकें हमारी उपरोक्त मांगे न केवल पंचायत सहायकों की बेहतरी के लिए आवश्यक हैं। बल्कि ग्रामीण विकास की योजनाओं को अधिक प्रभावी और सुचारू रूप से लागू करने में भी सहायक होंगी आप से विनम्र निवेदन है। कि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार कर उनके शीघ्र समाधान का मार्ग प्रशस्त करें आपका समर्थन और नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हमें आशा है कि आप हमारे जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएंगे शिवम तिवारी, शिवा पाल , सोविन्दर राज, प्रमोद कुमार , संजीव राठौर, अनुज मिश्रा, सतनाम वर्मा, विकेश कुमार, विमल पाल, हेमेंद्र पाल,सूरज वर्मा, मोहम्मद अफरोज और लड़कियों की तरफ से अंजली पाठक, बंदना, चंद्रावती, लक्ष्मी, नेहा कुश्वाह, महावती, मोनी, वर्षा संध्या आदि सैकड लोग उपस्थित रहे।

Comments