चेन्नई मे गलत मैसेज पोस्ट किये जाने को लेकर दो पक्षो में बना था तनाव
अजय कुमार गौड़ की रिपोर्ट
आजम खान को साजिश के तहत फ़साने की जा रही थी रणनीति
चेन्नई मे गलत मैसेज पोस्ट किये जाने को लेकर दो पक्षो में बना था तनाव
कुशीनगर: जनपद के थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मिश्रौली मे दो पक्षो में बना था काफी तनाव लेकिन थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गांव के संभ्रान्त लोगो को समझा बुझाकर दोनों पक्षो के बिच तनाव को खत्म किया
क्या है पुरा मामला पढ़े बिस्तार से आजम पुत्र साबीर चेन्नई मे एक कंपनी में कार्य करता है। वही कुछ दूरी पर गांव के संदीप यादव पुत्र शंकर यादव भी कार्य करता है गलत मैसेज मोबाइल पर किये जाने को लेकर आजम ने 21 अगस्त 2025 को एक प्रार्थना पत्र मंगला नगर चेन्नई मे दिया था चेन्नई पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने बुलाकर संदीप यादव की मोबाईल थाना मे रख कर जांच करने लगे उसी दौरान संदीप यादव मौका पाकर थाने से निकल गया दूसरे दिन गांव से 22 अगस्त 2025 को संदीप यादव की पत्नी नीलम देवी थाना नेबुआ नौरंगिया मे प्रार्थना पत्र देकर आजम पुत्र साबीर खान के उपर पति संदीप यादव को अपहरण करने की आरोप लगाकर कार्यवाही का मांग की थी थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेकर जांच करने लगी सत्यता सामने आते ही दोनो पक्षो को थाना पर बुलाया गया था संदीप यादव पुत्र शंकर यादव को पुलिसिया कार्यवाही की जानकारी होते ही चेन्नई से घर आ गया दिनांक 03 सितंबर 2025 को दोनो पक्ष ग्राम सभा मिश्रौली मे श्री राम जानकी मंदिर मे सम्भ्रान्त लोगो के बिच सुलह समझौता कराया किया।
Comments
Post a Comment