रामपुर के थुकहा गांव में 10 फीट लंबे अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप
प्रमोद साह की रिपोर्ट
बिहार: मैनाटांड़ थरुहट छेत्र की राजधानी रामपुर के थुकहा गांव में 10 फीट लंबे अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा गया इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह मांगुराहा वन रेंज के अंतर्गत के थुकहा गांव निवासी किशोर कुमार के घर में लोगों को विशालकाय अजगर दिखाई दिया इससे लोगों में हड़कंप मच गया। अजगर दिखाई देने से गांव में भय का महौल बना हुआ था सूचना पर वन कर्मी मौके पर पहुंचे वन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा।लगभग 10 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा गया। इसके बाद ग्रामीणों के साथ वन कर्मियों ने राहत की सांस ली।
Comments
Post a Comment