नदी से हुई बरामद 45 वर्षीय व्यक्ति का शव
राजू प्रसाद साह की रिपोर्ट
बिहार: बेतिया पश्चिमी चम्पारण दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण क्षेत्र के अंतर्गत बैरिया थाना के गाँव पुजाहां पटजिरवा वार्ड नंबर 09 निवासी रामदयाल राम पिता स्वर्गीय गिरजा राम आयु 45 वर्ष लगभग है। यह व्यक्ति कल से लापता बताया गया था परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा खोजबीन करने के बाद रात्रि 7:30 में जहां पुजहां पटजिरवा के गंडक नदी में मछली मारने वाले व्यक्तियों ने देखा तो इसकी जानकारी गाँव में दिया इनके बाद गाँव में सन सनी सा फैल गया ग्रामीणों ने शव की पहचान की उसके बाद उसके परिजनो तक खबर की उसके पश्चात परिजनो ने पुलिस वालों को सुचना दिया घटना के संबंध में परिजनों व ग्रामीणों ने बताया कि शौच करने के बाद नदी में धोने के क्रम में पैर फिसल जाने से नदी में डूब गए पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना में लाकर कानूनी कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए बेतिया सदर अस्पताल भेज दिया है।
Comments
Post a Comment