70 के पार प्याज सब्जी हुआ महंगा

कृष्णा कुमार की रिपोर्ट
बिहार: मैनाटांड़ एक ओर तो कोरोना वायरस के संक्रमण से लोग परेशान हैं। उस पर सब्जियों के रेट आसमान छूने से दिक्‍कत बढ़ गई है। प्याज के दाम एक बार फिर से 70 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। फुटकर दुकानों पर कई जगह प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बेची जा रही है। अन्य हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। बाजार में स्थिति यह है कि एक-दो सब्जियों को छोड़कर बाकी कोई भी सब्जी 40 रुपये से नीचे नहीं मिल रही। इससे आम आदमी के रसोई का बजट बिगड़ गया है। दाल में प्याज का तड़का लगाना भी मुश्किल हो गया है।बारिश के बाद शहर में लगभग सभी सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। इससे लोगों को अपने किचन का बजट संभालना मुश्किल हो गया है। सब्जियों के दाम पिछले 20 दिन के दौरान ही दो से तीन गुना तक बढ़ चुके हैं। दामों में इस तरह की अप्रत्याशित बढ़ोतरी से जनता में हताशा का माहौल है। अभी तक दाल ही आम आदमी की थाली से दूर थी, अब सब्जियों के आसमान छूते दामों ने जनता की हालत खस्ता कर दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मड़ार बिन्दवलिया के कोट स्थान के सामने भीषण एक्सीडेंट एक बालक की हुई मौत

पूर्व ग्राम प्रधान के लड़के की हुई मौत

सड़क बन रहा है मानक विहीन